Auriaya Crime News: बेटे का नहीं पसीजा दिल, ईंटों से कुचलकर की पिता की दर्दनाक हत्या
Auriaya Crime News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक बेरहम बेटे ने अपने पिता की जान ले ली।
हाइलाइट
- उत्तर प्रदेश औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जो देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे
Auriaya Crime News: उत्तर प्रदेश औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जो देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे। दरअसल एक बेटे ने अपने पिता की ईंटो से कुचलकर हत्या कर दी। ऐसी क्या वजह थी कि बेटे को यह कदम उठाना पड़ा।परिजनों का कहना है कि शख्स नशा करता था। साथ छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा और मारपीट करने लगता था।
पिता की हत्या करने के बाद आरोपी बेटा मौके पर ही फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम नागेश है जिसकी आदत मामूली-सी बात पर झगड़ा करने की है। आरोपी की पत्नी उससे परेशान होकर अपने मायके चली गई। उसी दौरान बेटे ने अपने पिता पर हमला कर उसकी जान ले ली। लोगों का कहना है कि नागेश की आदते अच्छी नहीं है उसे नशे की लत लगी हुई साथ ही छोटी-छोटी बातों पर बड़ा विवाद करना है।
बेटे ने की ईंट से कुचलकर पिता की हत्या
उसका झगड़ा किसी न किसी पड़ोसी से होता ही रहता है। पुलिस ने बताया है कि पिता और बेटे का कुछ दिनों से किसी मामूली बात पर विवाद चल रहा था, लेकिन यह विवाद इतना आगे तक बढ़ गया कि बेटे ने गुस्से में आकर पिता की ही जान ले ली। परमलाल के पड़ोस में रहने वाले फूल सिहं के घर पर शादी की खुशियां का माहौल था। साथ ही वहां पर मृतक की शादीशुदा बेटियां के अलावा रिश्तेदार भी शामिल थे।
जब रात में परमलाल के घर से मारपीट और चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनकर घर के लोग दौड़कर उस जगह पर पहुंचे।तब तक नागेश ने ताबड़तोड़ पिता के चेहरे पर वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। मोहल्ला सिद्धार्थ नगर में पिता से विवाद के बाद नागेश ने ईंट से कूंचकर हत्या कर दी।
आरोपी हुआ फरार
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से तुरंत फरार हो गया। लोगों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मृतक के बेटों ने बताया कि आरोपी भाई पिता से पत्नी को मायके से बुलाने के लिए जिद कर रहा था। जिससे गुस्से में आरोपी ने पिता को जान से मार डाला।