Ayodhya: 22 जनवरी को अयोध्या आने का मन न बनाएं, जिन्हें निमंत्रण मिला वहीं आए, पीएम मोदी का राम भक्तों से अपील

Ram Mandir Ayodhya: प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीराम भक्तों को 22 जनवरी को अपने घर में श्रीराम के आने की खुशी में ज्योति जलाने और दिवाली मनाने के लिए अपील की है. उन्होंने ये भी कहा है कि, औपचारिक कार्यक्रम हो जाने के बाद वे अपनी सुविधानुसार अयोध्या आएं.

calender

PM Modi Visit Ayodhya: शनिवार 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे, नई ट्रेनो और रेलवे स्टेशन सहित कई अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने श्रीराम भक्तों से अनुरोध किया कि वे 22 जनवरी को अयोध्या ना आएं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, आपने 550 साल से अधिक समय तक इंतजार किया है कुछ और समय इंतजार करें.

22 जनवरी को अयोध्या आने का मन न बनाएं-

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा, "मेरा सभी से अनुरोध है. हर किसी की इच्छा है कि वह 22 जनवरी को कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए अयोध्या आए लेकिन, आप जानते हैं कि हर किसी के लिए आना संभव नहीं है. इसलिए मेरा सभी राम भक्तों से अनुरोध है कि 22 जनवरी को औपचारिक कार्यक्रम हो जाने के बाद अपनी सुविधानुसार अयोध्या आएं. 22 जनवरी को अयोध्या आने का मन न बनाएं''

जिन्हें निमंत्रण मिला बस वहीं 22 जनवरी को आएं अयोध्या-

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, इस भव्य आयोजन की तैयारी सालों से चल रही है और इसमें कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होना चाहिए. यहां भीड़ मत लगाइए क्योंकि मंदिर कहीं नहीं जा रहा है. यह सदियों तक रहेगा. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों ने अनुरोध करते हुए कहा कि, जिन लोगों को निमंत्रण दिया गया है बस वहीं अयोध्या आएं. 23 तारीख के बाद यात्रा करना आसान हो जाएगा.

22 जनवरी को घरों में जलाए ज्योति- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपने घरों में श्रीराम की नाम की ज्योति जलाएं. पीएम मोदी ने अनुरोध करते हुए कहा कि, ये ऐतिहासिक क्षण भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है. इस मौके पर सभी 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं और दीपावली मनाएं. First Updated : Saturday, 30 December 2023