Ayodhya News: अयोध्या में एक भीषण सड़क हादसा 4 की मौत, 17 से अधिक हुए घायल

Ayodhya News: अयोध्या से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां पर एक बस और ट्राला की भीषण टक्कर होने पर 4 लोगों की मौत हो गई साथ ही 17 से अधिक लोग घायल हो गए।

calender

Ayodhya News: अयोध्या कोतवाली अंतर्गत गोरखपुर–लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बूथ नंबर चार के पास स्थित रघुकुल रेस्टोरेंट के निकट शुक्रवार रात करीब 8 बजे पीओपी लदा ट्राला यात्रियों से भरी निजी बस को टक्कर मारते हुए बस के ऊपर पलट गया।

जिसके चलते इस हादसे के दौरान कई यात्री बस नें फंस गए।पुलिस ने रेरक्यू कर सभी लोगों को बस से बाहर निकाला साथ ही घायल व्यक्तियों को पास के किसी अस्पताल में भर्ती करा दिया।इस दर्दनाक हादसे में कई लोग घायल हो गए साथ ही 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारियों के मुताबिक बस में कुल 45 यात्री मौजूद थे। जिनमें से 4 की मौत हो गई और 17 से अधिक घायल हो गए खबर है।

ट्राला ने बस में मारी टक्कर

घायलों की संख्या और भी बढ़ सकती है।वहीं घटना होने के बाद तुंरत हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया साथ ही लोगों की भीड़ जमा होने लगी। लखनऊ से अंबेडकरनगर शुक्रवार रात करीब 8 बजे जा रही एक निजी बस रघुकुल रेस्टोरेंट के पास मोड़ पर मुड़ रही थी। इस दौरान पीछे से आ रहा पीओपी लदे भारी भरकम ट्राला ने बस में सीधे टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस पलटने ही वाली थी कि पीछे से आ रहा एक ट्रक के चालाक सरदार जी ने सजगता दिखाते हुए अपने वाहन से बस को सहारा देकर पलटने से बचाया, लेकिन पीओपी लदा ट्राला बस के ऊपर ही पलट गया जिससे बस मौजूद यात्रियों की मौके पर चीख-पुकार मच गई।

वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को बस से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन बस के ऊपर ट्राला गिरा हुआ था। जिससे पुलिस यात्रियों को बचाने में नाकामयाब रही। 

जानकारी मिलने पर आईजी प्रवीण कुमार डीएम नितीश कुमार, एसएसपी मुनिराज जी, एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ अयोध्या एसपी गौतम समेत अन्य अधिकारी एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचते ही तुरंत पांच क्रेन व दर्जन भर एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया।   

घायलों को किया अस्पताल में भर्ती

 क्रेन की सहायता से ट्राले को हटाने के बाद बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि दर्शननगर मेडिकल कालेज में तीन व जिला अस्पताल में एक यात्री ने दम तोड़ा था।

जबकि मेडिकल कालेज में 13 व जिला अस्पताल में चार यात्रियों का इलाज चल रहा था।डॉक्टर ने बताया है कि मेडिकल कालेज में तीन व जिला अस्पताल में एक यात्री की मौत हुई। दोनों जगहों पर 17 घायलों का इलाज चल रहा है।

जाने घायलों के नाम

इस हादसे के दौरान 17 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घायलों में रीतेश वर्मा, निवासी मया बाजार अयोध्या, मो. जैयस निवासी दिलासीगंज अयोध्या, संदीप सिंह निवासी सरायरासी अयोध्या, अजय यादव निवासी मुबारकपुर अंबेडकरनगर, इंदसेन यादव निवासी अंबेडकरनगर, राहुल मिश्रा अयोध्या, जुनैद खान मिर्जापुर अंबेडकरनगर, खर्शीद जहां हजरतगंज लखनऊ, मो. कय्यूम हजरतगंज लखनऊ, नायबा कय्यूम, हजमत कय्यूम व रहमत कय्यूम सभी हजरतगंज लखनऊ निवासी, कलीम उल्ला टांडा,गौरव पांडेय निवासी इब्राहिमपुर अंबेडकरनगर, पंकज यादव महाराजगंज अयोध्या, विजयलक्ष्मी तिवारी निवासी हंसवर अंबेडकरनगर समेत अन्य शामिल हैं।

लगा लंबा जाम

घटना के बाद हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।बस में फंसे यात्रियों के बचाने के लिए पुलिस ने क्रेन के माध्यम से बस व ट्राला को हटाना शुरू किया।देर रात तक जाम खुलवाने के लिए अधिकतर मशक्कत करते रहे। सड़क पर पड़े पीओपी से भरे ट्राला को हटाने में काफी मुश्किलों का सामना किया। First Updated : Saturday, 22 April 2023