Ayodhya News: मुख्यमंत्री योगी का प्लान, रामलला के दर्शन के बाद पर्यटक अब करेंगे सरयू नदी में वाटर मेट्रो का सफर

Ayodhya News: सरयू नदी में बनने वाले वाटर मेट्रो में टोटल 50 यात्री एक बार में सवार हो पाएंगे. इसका नाम कैटा मेरन वैसेल बोट रखा जाएगा.

Rupa Kumari
Rupa Kumari

हाइलाइट

  • वाटर मेट्रो में 50 सीटों के साथ एयर कंडीशन की सुविधा मौजूद होगी.
  • सरयू नदी में वाटर मेट्रो का कुल सफर 14 किलोमीटर तक का होगा.

Ayodhya News: अवध में अब रामलाल के प्राण-प्रतिष्ठा को बीते 22 जनवरी को पूरा कर लिया गया है. जिसमें मुख्य यजमान के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद थे. पीएम ने खुद अपने हाथों से रामलला के 5 वर्ष के प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा करवाई. जिसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश के बड़े- बड़े लोग पहुंचे हुए थे. राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अब यूपी की सरकार ने अयोध्या को बड़ी सौगात दी है. राम मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अब सरयू नदी में वाटर मेट्रो की सुविधा मिलेगी.

क्या है सरकार का पूरा प्लान?

राम लला की नगरी अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना के बाद कई बिजनेस के रास्ते लोगों के लिए खुल गए हैं. वहीं सरकार अयोध्या में बड़ी सौगात देने जा रही है. राम मंदिर में आने वाले भक्त अब सरयू नदी में वाटर मेट्रो की मदद से जलविहार का आनंद ले सकते हैं. दरअसल इसकी शुरुआत संत तुलसीदास घाट से गुप्तार घाट किया जाएगा. इसके माध्यम से नदी के दोनों प्वाइंटों पर वाटर मेट्रो के चार्जिंग के लिए एक काउंटर बनेगा. जिसकी सहायता से पर्यटक वाटर मेट्रो में सवार हो पाएंगे.

क्या होगा वाटर मेट्रो का नाम?

वाटर मेट्रो का संचालन करने वाले अशोक सिंह ने इस सफर के बारे में बताया कि, सरयू नदी में वाटर मेट्रो का कुल सफर 14 किलोमीटर तक का होगा. जिसकी शुरुआत संत तुलसी घाट से होगी और गुप्तार घाट तक जाकर रुकेगी. वहीं वाटर मेट्रो में टोटल 50 यात्री एक बार में सवार हो पाएंगे. इतना ही नहीं इसके लिए पर्यावरण का भी खास ख्याल रखा जाएगा. वाटर मेट्रो में 50 सीटों के साथ एयर कंडीशन की सुविधा मौजूद होगी. जबकि इसका नाम कैटा मेरन वैसेल बोट रखा जाएगा. इतना ही नहीं सफर करने में पूरे 1 घंटे का समय लगेगा. 

calender
28 January 2024, 09:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो