Ayodhya Ram Mandir : राम मंदिर की सुरक्षा में AI टेक्नोलॉजी का होगा इस्तेमाल, जानिए क्या है प्लान

Ram Mandir News : अयोध्या में राम मंदिर की अचूक सुरक्षा घेरा तैयार करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग किया जाएगा. इसके लिए कंपनियों से बीतचीत की जा रही है.

calender

Ram Mandir News : अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. पूरे शहर की दीवारों को सुंदर चित्रों से सजाया जा रहा है. 22 जनवरी, 2024 को श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. अब अचूक सुरक्षा घेरा तैयार करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग किया जाएगा. इसके लिए कंपनियों से बीतचीत की जा रही है.

मंदिर की सुरक्षा के लिए एआई का होगा इस्तेमाल

अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा के लिए एआई का इस्तेमाल किया जाएगा. इसकी मदद से सभी प्रमुख स्थलों पर आने-जाने वाले लोगों की गहनता से निगरानी की जाएगी. खबरों की मानें तो आइबीस रिसर्च एंड एनालिसिस विंग व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से अयोध्या में इसके पायलेट प्रोजेक्ट की शुरुआत होने वाली है.

खरीदे गए नए आधुनिक सुरक्षा उपकरण

एआई के जरिए अयोध्या में आने वाले सभी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखना संभव है. यह भी देखने को मिल रहा है जिससे किसी एक स्थान पर बार-बार आवाजाही करने वाले व्यक्ति को भी चिन्हित किया जा सके. इसको लेकर पुलिस को अलर्ट मिल सके. जानकारी के अनुसार सुरक्षा-प्रबंधों की चुनौतियों को देखते हुए एआई की दिशा में कदम बढ़ाए होनी है.

जोर-शोर से हो रही उद्घाटन की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले हैं. बॉलीवुड स्टार्स को भी प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण दिया गया है. सुरक्षा के लिए पुलिस ने अयोध्या के हर हिस्से में निगरानी रखी जाएगी. साथ ही पुलिस के डाटाबेस में मौजूद अपराधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी. First Updated : Thursday, 04 January 2024