Ayodhya Ram Mandir : राम मंदिर गर्भगृह से सामने आई रामलला की पहली तस्वीर, 22 जनवरी को होगा उद्घाटन

Ram Mandir : राम मंदिर में भगवान राम के बालरूप रामलला की मूर्ति गर्भगृह में रखी गई है. अब प्रतिमा की पहली तस्वीर सामने आ गई है.

calender

Ramlala Pran Pratishtha : अयोध्या में बने राम मंदिर का 22 जनवरी, 2024 को उद्घाटन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का उद्घाटन करेंगे. राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इस समारोह में बड़ी संख्या में दिग्गज शामिल होंगे. मंदिर में भगवान राम के बालरूप रामलला की मूर्ति गर्भगृह में रखी गई है. अब प्रतिमा की पहली तस्वीर सामने आ गई है. फिलहाल मूर्ति ढंकी हुई है और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. जानकारी के अनुसार बुधवार को विवेक सृष्टि ट्रस्ट से एक ट्रक के जरिए राम मंदिर में मूर्ति को लाया गया है.

रामलला की पहली झलक

राम मंदिर परिसर के अंदर प्रतिमा को क्रेन की मदद से ले जाया गया था. प्राण प्रतिष्ठा के पहले शुभ संस्कार चल रहे हैं, जिनकी शुरुआत मंगलवार से हो गई थी. ये अनुष्ठान 21 जनवरी तक चलने वाले हैं और 22 जनवरी को मुख्य समारोह का अयोजन होगा. आपको बता दें कि रामलला की मूर्ति को कर्नाटक के मैसुरु के रहने वाले प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है.

मंदिर ट्रस्ट ने दी जानकारी

राम मंदिर ट्रस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पोस्ट में कहा कि अयोध्या में जन्म भूमि स्थित राम मंदिर में गुरुवार को 12.30 बजे के बाद राममूर्ति का प्रवेश हुआ. दोपहर 1.20 बजे यजमान द्वारा प्रधानसंकल्प होने पर वेदमंत्रों की ध्वनि से वातावरण मंगलमय हुआ. ट्रस्ट के मुताबिक शुक्रवार तो सुबह 9 बजे अरणिमन्थन से अग्नि प्रकट होगी. उससे पहले पूर्व गणपति आदि स्थापित देवताओं का पूजन, द्वारपालों द्वारा सभी शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, कुण्डपूजन, पच्चभूसंस्कार होगा. First Updated : Friday, 19 January 2024