Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अभेद्य किले में तब्दील हुआ अयोध्या, ये एजेंसियां करेंगी निगरानी

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में रहने वाले लोगों को भी शहर में प्रवेश करते समय अपना पहचान पत्र दिखाना आवश्यक होगा. सिर्फ इतना ही नहीं मंदिर की सुरक्षा के लिए तीन स्तर का सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है.

calender

Ram Mandir Pran Pratishtha: सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. राम मंदिर समारोह से पहले अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए अयोध्या को अभेद्य किले में के रूप में तब्दील कर दिया गया है.

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में रहने वाले लोगों को भी शहर में प्रवेश करते समय अपना पहचान पत्र दिखाना आवश्यक होगा. सिर्फ इतना ही नहीं मंदिर की सुरक्षा के लिए तीन स्तर का सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है.

बता दें कि सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है, जिसमें कई वीआईपी गेस्ट (अतिविशिष्ट व्यक्ति) भी मौजूद होंगे. सुरक्षा में किसी भी तरह की कमी नहीं हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस सहित केंद्रीय एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. साथ ही स्थानीय लोगों को पहचान पत्र भी दे दिया गया है.

वहीं शनिवार 20 जनवरी से अयोध्या का बॉर्डर सील कर दिया गया है और बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक भी लगा दी गई है. यातायात को मद्देनजर रखते हुए शुक्रवार 19 जनवरी की रात से ही ट्रैफिक डायवर्जन (यातायात परिवर्तन) भी लागू कर दिया गया है. लखनऊ, अमेठी, सुल्तानपुर, गोंडा, बस्ती से आयोध्या की तरफ आने वाले वाहनों को अलग-अलग रास्तों से उनके गंतव्य जगहों पर भेजने की पूरी तैयारी कर ली गई है.

आपको बताते चलें कि राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और PAC को तैनात किया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती भी की है. इसके अलवा शहर में AI, CCTV और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को मुख्य अतिथि के तौर पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे और राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) भी सुरक्षा में शामिल होंगे. इसके अलावा समारोह वाले दिन उत्तर प्रदेश पुलिस और PAC के 1400 जवानों को राम मंदिर के ठीक बाहर रेड जोन में तैनात किया जाएगा. First Updated : Saturday, 20 January 2024