score Card

बरेली, नैनी और बांदा जेल के अधीक्षक सस्पेंड, लापरवाही के मामले में हुआ एक्शन

उत्तर प्रदेश में जेल में बंद माफियाओं को लेकर पर शिकंजा कसने के मामले में लापरवागही बरतने को लेकर जेल अधीक्षकों पर गाज गिरी।

हाइलाइट

  • बरेली, नैनी और बांदा जेल के अधीक्षक सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में जेल में बंद माफियाओं को लेकर पर शिकंजा कसने के मामले में लापरवागही बरतने को लेकर जेल अधीक्षकों पर गाज गिरी। UP की योगी सरकार ने बरेली, बांदा और नैनी जेल के जेल अधीक्षकों को निलंबित कर दिया है। बरेली जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला पर आरोप है कि उन्होंने माफिया अशरफ अहमद की उसके गुर्गों से गैर कानूनी मुलाकात में मदद करवाई थी। इसके चलते उनपर कार्रवाई की गई है।  इसी के साथ ही  बरेली जेल के अधीक्षक राजीव शुक्ला, नैनी के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह और बांदा के अविनाश गौतम सस्पेंड किए गए हैं। 

calender
04 April 2023, 04:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag