शिक्षा या स्वास्थ्य का क्षेत्र हो सिद्धार्थनगर ने हर एक क्षेत्र में प्रगति की: बोले CM योगी

सिद्धार्थनगर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ' सिद्धार्थनगर अब पिछली सरकारों के सरकने से नहीं बल्कि विकास और बुनियादी सुविधाओं की बुलेट ट्रेन की स्पीड से आगे बढ़कर अब सामान्य जनपदों की श्रेणी में अग्रसर होता दिखाई दे रहा है। शिक्षा या स्वास्थ्य का क्षेत्र हो सिद्धार्थनगर ने हर एक क्षेत्र में प्रगति की है'

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi


उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में जिला कारागार के सामने बीएसए ग्राउंड में भाजपा द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे और इसके बाद वे एक जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान विपक्षी पार्टियो पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2017 से पहले एक पार्टी विशेष के लोगो के हाथ मे तमंचे होते थे, व्यापारीयो से रंगदारी वसूली जाती थी।

उन्होंने आगे कहा कि 'अब नगरों को स्मार्ट सिटी की तरह बनाया जा रहे है। अब लोग शोहदों से परेशान नही है। अब युवाओ के हाथ मे तमंचे नही है उसकी जगह 2 करोड़ युवाओ को टेबलेट फ्री में देकर उन्हें सक्षम बनाने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने जनसभा में आये लोगो से कहा कि डबल इंजन की सरकार है लेकिन और अधिक विकास के लिए नगरों में बीजेपी के प्रत्याशी को जिताएं, जिससे प्रदेश के सभी नगरों का अधिक विकास किया हो।

सिद्धार्थनगर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'सिद्धार्थनगर अब पिछली सरकारों के सरकने से नहीं बल्कि विकास और बुनियादी सुविधाओं की बुलेट ट्रेन की स्पीड से आगे बढ़कर अब सामान्य जनपदों की श्रेणी में अग्रसर होता दिखाई दे रहा है। शिक्षा या स्वास्थ्य का क्षेत्र हो सिद्धार्थनगर ने हर एक क्षेत्र में प्रगति की है'।

calender
04 May 2023, 06:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो