पढ़ाई के प्रेशर के चलते कई बार बच्चे काफी परेशान हो जाते हैं, जिसके कारण हंसना - बोलना खेलना और यहां तक की खुद को कमरे में बंद कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, योगी सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों को पढ़ाई के प्रेशर से राहत देने जा रही है.

योगी सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग को नए दिशा - निर्देश जारी किए हैं. प्रदेश के सभी स्कूलों में पढ़ाई के लिए नई समय सीमा निर्धारित की गई है अब सप्ताह में केवल 29 घंटे ही क्लासेस लगाई जाएंगी. वहीं सोमवार से शुक्रवार तक छात्रों को रोजाना 5 से साढ़े पांच घंटे तक पढ़ाया जाएगा. महीने के दो शनिवारों को छात्रों को ढाई घंटे की क्लास लगाई जाएगी और बचे हुए दो शनिवारों को अवकास दिया जाएगा. इसके अलावा आम विषयों की कक्षाओं का समय 45 से घटाकर 35 मिनट किया जाएगा. प्रमुख विषयों की क्लास 50 मिनट तक चलेगी ताकि बच्चों पढ़ाई के साथ - साथ परीक्षा का प्रेशर भी कम हो सके.