Lok Sabha Election 2024: आज होगी लखनऊ में बीजेपी की बड़ी बैठक, 2024 को लेकर करेंगे कई अहम फैसले
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी. साथ ही आज लखनऊ में यूपी बीजेपी की बैठक होने जा रही है. इस बार बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में पिछली बार से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य बनाया है.
हाइलाइट
- प्रदेश अध्यक्ष ने मंगलवार को ली थी बैठक.
- दोपहर 2 बजे होगी लोकसभा चुनाव की बैठक.
Lok Sabha Election 2024: 27 दिसंबर दिन बुधवार को लखनऊ में यूपी बीजेपी बैठक करने वाली है. जिसमें कई बड़े नेता भी शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी काफी तेजी के साथ तैयारियों में जुटी है. अब की बार 400 के पार नारे के साथ 2024 की तैयारियों को लेकर बीजेपी की आज बैठक होने जा रही है. इस बैठक के लिए पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष को निमंत्रण पत्र दिया गया है. साथ ही सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष भी बैठक में शामिल होंगे. इसके साथ ही राज्य के नेता भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.
दोपहर 2 बजे होगी बैठक
बीजेपी यूपी की बैठक बुधवार यानी आज लखनऊ के एक कार्यालय में होगी. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह बैठक में मौजूद रहेंगे. सभी को शामिल करने के बाद यह मीटिंग आज दोपहर 2 बजे शुरू की जाएगी. इससे मंगलवार को भूपेंद्र चौधरी ने बैठक ली थी. जिसमें कई अहम मुद्दों को उठाया गया था. लेकिन आज बीजेपी की बैठकी 2 बजे होने जा रही है.
प्रदेश अध्यक्ष ने मंगलवार को ली बैठक
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने आज भी प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में प्रकोष्ठा के प्रदेश एंव क्षेत्र के संयोजकों,सह –संयोजकों की संगठनात्मक बैठक ली है. इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, प्रदेश महामंत्री सजय राय, सभी विभाग एंव प्रकोष्ठ के प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री शंकर गिरी भी उपस्थित थे, वहीं साल 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का यूपी पर खास फोकस है. लोकसभा से सबसे अधिक सीटें यूपी से मिली हैं. लोकसभा के पिछले दो चुनावों में यूपी में बीजेपी को बड़ी सफलता हासिल हुई थी जिसके बाद अब 2024 के चुनाव को लेकर काफी तैयारियां की हैं.