आतंक के बीच बड़ी राहत, वन विभाग ने खोज निकाला भेड़ियों का लोकेशन, तैनात किए शूटर

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों के आतंक के बीच राहत की खबर सामने आई है. वन विभाग की टीम ने भेड़ियों के लोकेशन के बारे में पता कर लिया है. इस बीच अब वन विभाग की टीम लगातार आदमखोर भेड़िया को पकड़ने के प्रयास में लग गई है. ऐसे में वन विभाग की टीम भेड़िए के लोकेशन वाली जगह पर शूटरों की टीम के साथ मौके पर पहुंची है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िए का आतंक बीते कई दिनों से जारी है. इस बीच लोगों में  डर का माहौल फैला हुआ है. इस दौरान आदमखोर भेड़िए से बचने के लिए लोग रात-रात भर जागकर गांव और घर के बाहर पहरेदारी कर रहे हैं. इसके बाद भी अब तक भेड़िए बच्चों समेत कई लोगों को अपना शिकार  बना रहे हैं. अब तक भेड़ियों ने 9 बच्चे समेत एक महिला को अपना शिकार बनाया है. ऐसे में आतंक के बीच  राहत भरी खबर सामने आई है. वन विभाग की टीम ने भेड़ियों के लोकेशन के बारे में पता कर लिया है.

इस बीच अब वन विभाग की टीम लगातार आदमखोर भेड़िया को पकड़ने के प्रयास में लग गई है. ऐसे में वन विभाग की टीम भेड़िए के लोकेशन वाली जगह पर शूटरों की टीम के साथ मौके पर पहुंची है और भेड़ियों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर  शूटरों को तैनात किया. आगे की जानकारी के लिए देखें इंडिया डेली की ये रिपोर्ट. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो