यूपी-उत्तराखंड में बीजेपी का क्लीन स्वीप, BSP का वोट SP को शिफ्ट हुआ... चुनाव से पहले बड़ा सर्वे
Mood Of The Nation: मूड ऑफ द नेशन में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में 70 सीटें मिलती दिख रही हैं, इसके अलावा कांग्रेस को एक और सपा के खाते में सात सीटें मिल रही हैं.
Mood Of The Nation: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इससे पहले एक निजी चैनल और सी वोटर एक सर्वे सामने लेकर आए हैं. इसमें दर्शाया गया है कि अगर आज देश में इलेक्शन हो जाते हैं तो किस पार्टी की सरकार सत्ता में आ सकती है. इस सर्वे मे देश की सभी लोकसभा सीटों को शामिल किया गया है. लेकिन हम यहां पर सिर्फ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की बात करेंगे. चैनल ने इसका सैंपल साइज 1,49,092 लिया है. जिसमें करीब 35 से 38 हजार लोगों से बातचीत की है. इसके आधार पर यूपी-उत्तराखंड में पार्टियों का सीट बंटवारा किया गया है.
यूपी में बीजेपी की जबरदस्त लहर
उत्तर प्रदेश में साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के वोट शेयर जबरदस्त वृद्धि देखी गई थी, उसे यहां पर 49.97 फीसदी मत मिले थे. इस बार बीजेपी को 52.1 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है. यानी की पिछली बार के मुकाबले 2.13 प्रतिशत फीसदी बढ़कर मिल रहा है. इसके साथ एनडीए की आठ सीटें बढ़ती हुई दिख रही है. सीधी-सी बात अगर भाजपा का वोट परसेंट बढ़ता है तो सीटों में भी इजाफा होगा. हालांकि, सपा और कांग्रेस का वोट प्रतिशत 35 फीसदी रहने वाला है. वहीं, बसपा को अकेले चुनाव लड़ना नुकसानदेह हो सकता है. लेकिन कांग्रेस से ज्यादा वोट प्रतिशत ही रहेगा, साथ ही वोट परसेंट कमी आएगी. जिसके कारण बीएसपी के खाते में एक भी सीट आती हुई नहीं दिख रही है.
भाजपा को मिल सकती है इस बार 70 सीट
मूड ऑफ द नेशन में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में 70 सीटें मिलती दिख रही हैं, इसके अलावा कांग्रेस को एक और सपा के खाते में सात सीटें मिल रही हैं. साथ ही अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल जो कि बीजेपी की सहयोगी पार्टी ही है उसे राज्य में दो सीटें मिल रही हैं. वहीं, इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे पर यूपी के डिप्टी मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस बार हम 80 सीटें जीतने जा रहे हैं. इसमें से एक भी कम नहीं होगी. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि साल 2014 और 2019 में हमने जो काम किया है, उसके हिसाब से हम उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर जीतने जा रहे हैं. जिसमें रायबरेली की सीट भी शामिल है. बीजेपी ने इस बार देश में 370 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है और एनडीए को 400 सीटें जीतने की बात कही गई है.
उत्तराखंड में चलेगा पीएम मोदी का मैजिक
उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं, यहां पर बीजेपी क्लीन स्वीप करती हुई दिखाई दे रही है क्योंकि भाजपा पांचों की पांच सीटें जीतने जा रही है. इसके अलावा वोट शेयर पर निगाहें डालें तो भारतीय जनता पार्टी का वोट परसेंट 58.80 फीसदी मिलता हुआ दिखाई दे रहा है और कांग्रेस को 32 फीसदी वोटों के साथ एक भी सीट मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि साल 2014 को लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. यह उत्तराखंडवासियों का पीएम मोदी के प्रति प्रेम था जो उन्हें अपना समझते हैं. उन्होंने कहा कि हमने चुनाव के समय वादा किया था कि हमारी सरकार आने पर हम राज्य में यूसीसी को कानून बनाकर लागू करने का काम करेंगे और हमने 20 महीने बाद ही इसे विधानसभा से पारित करा लिया है.