UP Assembly Monsoon Session: उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. विपक्ष खासतौर पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है. सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ मीडिया से बात करते हुए सदन चलाने में सबका सहयोग मांगा है.
सदन में कार्यवाही की शुरुआत हंगामेदार रही. विपक्षी विधायक बेल में पहुंचकर प्रदर्शन करते दिखे. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सभी पक्षों को विधानसभा में सार्थक चर्चा करने का आह्वान किया. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले जब सदन में मुख्यमंत्री पहुंचे तो अलग ही नजारा देखने को मिला. पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी में संगठन बनाम सरकार की जो चर्चा चल रही थी, उसके उलट विधायक मुख्यमंत्री के आसपास दिखने की कोशिश करते दिखे.
सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे ही सदन में पहुंचे, तमाम नेता और मंत्री उनके पास पहुंचकर अभिवादन करते दिखे. इस दौरान सीएम योगी मुस्कुराते दिखाई दिए. उन्होंने तमाम नेताओं का अभिवादन किया. वहीं, कई विधायक सीएम योगी आदित्यनाथ के पास पहुंचकर पर छूते भी दिखाई दिए.