Lucknow Metro: मुख्यमंत्री योगी ने मांगा मेट्रो के दूसरे चरण का डीपीआर, केंद्र सरकार को भेजने के दिए निर्देश
Lucknow Metro: सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि चारबाग से पीजीआइ और बसंतकुंज से आइआइएम तक मेट्रो का विकल्प तलाशे.
Lucknow Metro: मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो के दूसरे चरण के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) उपलब्ध कराने का आदेश दिया. सीएम ने इसे जल्द से जल्द डीपीआर केंद्र सरकार को भेजने का निर्देश दिए हैं. उन्होंने चारबाग को पीजीआई और बसंत कुंज योजना को आईआईएम से मेट्रो से जोड़ने का विकल्प उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है.
सीएम योगी के निर्देश
शहर के बड़े हिस्से तक मेट्रो के विस्तार की उम्मीद बढ़ गई है. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो के दूसरे चरण के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) उपलब्ध कराने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने डीपीआर शीघ्र केन्द्र सरकार को भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने चारबाग को पीजीआई और बसंत कुंज योजना को आईआईएम से मेट्रो से जोड़ने का विकल्प तलाशने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने की मीटिंग
मुख्यमंत्री यूपी मेट्रो के एमडी सुशील कुमार और आवास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. सोमवार को ही ऑटो, टेंपो और बसों की हड़ताल के बीच मेट्रो ने सवारियों का नया रिकॉर्ड बनाया था. पहली बार एक लाख से ज्यादा यात्रियों ने मेट्रो से सफर किया. पहले चरण में नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया के बीच चलने वाली मेट्रो में सोमवार को 1.26 लाख यात्रियों ने सफर किया. हड़ताल के बीच मंगलवार को भी मेट्रो में सफर के लिए टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें लगी रहीं. दिल्ली की तरह लखनऊ मेट्रो में भी सुबह और शाम लोगों ने खड़े होकर सफर किया.
कौन से होंगे ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के मेट्रो स्टेशन
इस कॉरिडोर के भूमिगत मेट्रो स्टेशन चारबाग, गौतम बुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, पांडेगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा और नवाजगंज होंगे. इसके बाद ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग और बसंतकुंज तक एलिवेटेड ट्रैक पर मेट्रो चलेगी.