अखिलेश यादव की बात सुन हंस पड़े सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी विधानसभा में बजट पर हुई चर्चा

UP Assembly: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में सरकार द्वारा पेश किए बजट को लेकर कुछ ऐसा कहा कि, सीएम योगी मुस्कुरा पड़े.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • सरकार जो दिखाती है वह करती नहीं बजट का मात्र 10 प्रतिशत भाग लोगों तक पहुंचता है.
  • विधानसभा में सपा प्रमुख के उठाए गए सवालों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

UP Assembly: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए सवालों के घेरे में लिया है. उनका कहना है कि सरकार हर साल बजट पेश करने के बाद भी उसे खर्च नहीं करती है. जिस पैसे की बात होती है, वह पैसा जनता तक नहीं पहुंच पाता है. दरअसल अखिलेश यादव ने बीते दिन यानी शनिवार को यूपी विधानसभा में पेश किए बजट 2024-25 के बजट पर अपनी बात रखते हुए बताया कि, सरकार बस अपना काम करती है, खर्च का ब्योरा नहीं देती.

अखिलेश का वीडियो वायरल

विधानसभा में सपा प्रमुख के उठाए गए सवालों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से चल रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि, वह शायरी के माध्यम से अपनी बात रख रहे हैं, "डूबा देता है कोई नाम खानदान का, किसी के नाम से मशहूर होकर गांव चलता है. अपना गांव बताएं कौन सा है, आपका गांव जिससे आपकी पहचान बनी है, वो किसी को पहचान भी नहीं दे सकते. बात खानदान तक पहुंची है, तो खानदान बढ़ाने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है." उनकी इस तरह की बात सुनकर सीएम योगी आदित्यनाथ हंस पड़े और विधानसभा में ठहाके लगने लगे.

अखिलेश यादव का बयान

अखिलेश यादव ने सरकारी विभागों में खर्च किए गए बजट पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने सरकार को सवालों में घेरते हुए कहा कि, क्या शेरो-शायरी की बातों से जमीन तक का काम होगा. आप जो प्रोविजन कर रहे हो, वह आंकड़े गलत हैं. क्योंकि सरकार जो दिखाती है वह करती नहीं बजट का मात्र 10 प्रतिशत भाग लोगों तक पहुंचता है.

यूपी सरकार पर साधा निशाना

अखिलेश यादव का कहना है कि, इस साल का बजट सरकार का सबसे बड़ा बजट है. मगर सरकार इसको खर्च करने में सोचती है. अध्यक्ष ने वित्त मंत्री से सवाल करते हुए कहा कि, आप बताएं कि, "पिछली बार जिस विभागों में आपने जो बजट दिया था, जो प्रोविजंस किए थे, उसके एक्सपेंडिचर में क्या दिखाई दे रहे हैं." आगे कहा कि, आप इतना बड़ा बजट जनता पर खर्च करने से क्यों भाग रहे हैं.

calender
11 February 2024, 09:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो