CM योगी का अलर्ट! बोले- बंटेंगे तो कटेंगे, बांग्लादेश के बहाने कहां था इशारा?

सोमवार, 26 अगस्त यानी जन्माष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने एक बड़ा बयान दिया जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है. CM योगी ने बांग्लादेश की चर्चा करते हुए कहा कि अगर बंटेंगे तो कटेंगे. उन्होंने बांग्लादेश के हालातों की ओर इशारा करते हुए कहा कि विपक्ष को दुनिया की हर चीज दिखाई देती है. केवल पड़ोस में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के अलावा.

JBT Desk
JBT Desk

CM Yogi Alert Hindu: बांग्लादेश में कोटा के विरोध में हुए आंदोलन में हुई हिंसा और उसके बाद हुए तख्तापलट की चर्चा पूरी दुनिया में चल रही है. भारत के पड़ोसी होने के कारण यहां इसकी चर्चा कई प्रसंगों में कुछ ज्यादा हो रही है. अब एक नया बनया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है. सोमवार को CM योगी आदित्यनाथ ने आगरा पहुंचे थे. यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बांग्लादेश के हालातों के बारे में चर्चा की और लोगों को आगाह करते हुए कहा कि याद रखिए हम बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के अवसर पर दुर्गादास राठौर की प्रतिम का अनावरण करने पहुंचे थे. दुर्गादास राठौर की प्रतिमा अनावरण करने के बाद उन्होंने कहा कि आगरा कण-कण में कन्हैया हैं. यहां कला, आस्था, समर्पण और विश्वास है. यही चेजें राष्ट्र निष्ठा बढ़ाती है.

मुख्यमंत्री ने किया अलर्ट

मुख्यमंत्री योगी ने मंच से सभी को एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमें देश के विकास के लिए आगे बढ़कर काम करना है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है. ये तभी सशक्त होगा जब हम साथ रहेंहे. याद रखिए बंटेंगे तो कटेंगे. आप देख रहे हैं बांग्लादेश में क्या हो रहा है. वो गलतियां हमारे यहां नहीं होनी चाहिए. हम बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे.

विपक्ष पर निशाना

CM ने मंच सेे विपक्ष पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि हमें भेदभाव को रोकना पड़ेगा. एक-एक को जोड़ने की जरूरत है. विभाजनकारी शक्तियों को बेनकाब करना होगा. वो लोग केवल अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं और समाज को बांट रहे हैं. हम सभी को वर्तमान की चुनौतियों को समझना पड़ेगा. जो भी आज भारत की चुनौती है वो सनातन धर्म की चुनौती है. ये दोनों एक दूसरे के अलग नही हैं. उन्हें (विपक्ष) तो दुनिया का समस्याएं दिखती हैं. पड़ोस में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के अलावा.

calender
26 August 2024, 02:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!