स्वतंत्रता दिवस से पहले CM योगी का गिफ्ट, खुश हो गए युवा

CM Yogi Gift To Youth: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को बड़ा उपहार दिया है. उन्होंने आज विशेष कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के 1036 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया. इस दौरान CM ने कहा कि अब प्रदेश में पूरी निष्पक्षता से चयन हो रहा है. अब किसी को सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ रही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

CM Yogi Gift To Youth: स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले CM योगी ने प्रदेश के युवाओं को बड़ा उपहार दिया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के 1036 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सपा-कांग्रेस पर निशाना भी साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सेवा चयन आयोग ने पूरी निष्पक्षता से चयन किया है. अब बिना किसी सिफारिश के नियुक्तियां हो रही हैं.

विपक्ष को निशाने पर लेते हुए CM ने कहा कि यह वही प्रदेश है जहां पहले दंगे होते रहते थे. बेटी, व्यापारी, युवाओं, किसान कोई सुरक्षित नहीं था. हमारे लड़के पहचान के संकट से गुजर रहे थे. अब बहकाने वाले लोग गायब हो गए हैं. उनका फिर सीजन आएगा तो वो आ जाएंगे.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो