CM योगी ने गोरखपुर में कई विकास परियोजनाओं का सौगात देते हुए, बोले- हमारा गोरखपुर स्वच्छ व सुंदर हो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में 72 करोड़ की लागत से 42 विकास परियोजनाओं एवं 6.18 करोड़ से भाटी विहार के 2 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करते हुए...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के भाटी विहार में 2 एकड़ भूमि में फैले कई विकास परियोजनाओं और एक मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की नींव रखी. यह योजना 72 करोड़ की लागत से 42 विकास परियोजनाओं एवं 6.18 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
आज गोरखपुर के युवाओं के लिए एक नई सौगात, भाटी विहार कॉलोनी में 'मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स' की स्थापना के कार्य का शुभारंभ हुआ है... pic.twitter.com/PIILODF0EY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 23, 2023
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "गोरखपुर में स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए अभी से ही जागरूकता चल रही है. हमारा गोरखपुर स्वच्छ और सुंदर हो, ये संकल्प हम सभी का होना चाहिए क्योंकि संकल्प हमारे बारे में लोगों की धारना तो बदलेगा ही, साथ ही साथ हमारे शहर और जनपद को तमाम तरह की बीमारियों से दूर रखेगा."