'जहां धर्म वहीं विजय', सीएम योगी ने 'हिंदी बाजार' में इस तरह से खेली होली, काला चश्मा...

उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर साल की तरह इस बार भी धूम-धाम से होली का पर्व मनाया. इस बार सीएम योगी गोरखपुर में सिर में साफा और आंखों में काला चश्मा लगाकर गुलाल उड़ाते नजर आए. होली खेलने के बाद सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट भी साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा- "यतो धर्मस्ततो जय" यानी जहां धर्म होगा, वहां विजय होगी.

CM Yogi Holi : गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार होली का त्योहार बेहद खास अंदाज में मनाया. उन्होंने भगवान नरसिंह जी की भव्य शोभायात्रा में भाग लेकर सनातन धर्म, एकता और सांस्कृतिक समरसता का संदेश दिया. इस अवसर पर सीएम योगी ने फूलों और गुलाल के साथ होली खेली और कहा कि जहां धर्म होगा, वहां विजय होगी. उनका कहना था कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह भाईचारे और समरसता को बढ़ाने का पर्व है.

सीएम योगी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि होली के इस पावन अवसर पर गोरखपुर में भगवान नरसिंह जी की शोभायात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने भगवान नरसिंह जी के अवतार को धर्म की विजय, न्याय की स्थापना और सज्जनों के कल्याण का प्रतीक बताया. साथ ही, उन्होंने भगवान नरसिंह जी से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्यता की कामना की. उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म का आदर्श है – "यतो धर्मस्ततो जय" यानी जहां धर्म होगा, वहां विजय होगी, और जहां धर्म होगा, वहां सत्य होगा.

सीएम योगी का होली पर मंत्र

सीएम योगी ने विजय प्राप्त करने के लिए कठिन साधना की आवश्यकता पर भी जोर दिया. उनका मानना था कि जितनी कठिन साधना होगी, उतनी बड़ी सिद्धि मिलेगी. उन्होंने धर्म और आध्यात्मिक मूल्यों के पालन को जीवन में महत्व दिया. साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के मंत्र का समर्थन करते हुए कहा कि भारत तभी विकसित होगा जब वह एकजुट होगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमारा देश तब ही मजबूत और श्रेष्ठ बनेगा, जब यह एकजुट रहेगा.

सीएम योगी ने मतभेदों पर की चर्चा

सीएम योगी ने यह भी कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म का विरोध करते हैं और मतभेदों की बात करते हैं, लेकिन होली का पर्व एकता और भाईचारे का प्रतीक है. यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देता है और लोगों के बीच मतभेदों को मिटाने का कार्य करता है. उन्होंने महाकुंभ का उदाहरण देते हुए कहा कि यह देश में एकता का संदेश देता है.

अपने पोस्ट में सीएम योगी ने यह भी लिखा कि होली केवल रंगों का उत्सव नहीं है, बल्कि यह प्रेम, भाईचारे और सत्य की असत्य पर विजय का पर्व है. उन्होंने कहा कि एकता और भाईचारा ही भारत को अखंड बनाए रखेगा और यही सनातन धर्म का वास्तविक संदेश है.

calender
14 March 2025, 03:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो