CM Yogi: इलाहाबाद विश्वविद्यालय हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहा है- दीक्षांत समारोह में बोले सीएम योगी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस अवसर पर उन्होंने प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को विवि की ओर से मानद उपाधि प्रदान की और विभिन्न पाठ्यक्रमों के मेधावियों को उपाधियां दीं. 

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहूंचे हैं. इस अवसर पर उन्होंने प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को विवि की ओर से मानद उपाधि प्रदान की और विभिन्न पाठ्यक्रमों के मेधावियों को उपाधियां दीं. सीएम योगी ने विश्वविद्यालय की गौरवशाली परंपरा की सराहना करते हुए कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय से निकले छात्र न्यायपालिका, विज्ञान, राजनीति, साहित्य, कला और शिक्षा सहित हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे हैं.

उन्होंने विश्वविद्यालय को समय की गति से चलने की सलाह दी, ताकि छात्र भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकें. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय का नाम हर क्षेत्र में प्रतिष्ठित है और यह अपने पुरातन गौरव को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. समारोह में सीएम ने विश्वविद्यालय के योगदान की सराहना की और छात्रों को प्रेरित किया.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो