Gorakhpur: सीएम योगी ने किया गोरखधाम मंदिर में कन्या पूजन

Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया. इस दौरान उन्होंने बेटियों के पैर धोए, उन्हें चुनरी ओढ़ाई, खाना खिलाया और फिर उपहार देकर आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने बालक-बालिकाओं को अपने हाथों से भोजन परोसा.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Gorakhpur: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को शारदीय नवरात्र की महानवमी के अवसर पर गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार कन्या पूजन किया. गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर ने नौ दुर्गा स्वरूप कुंवारी कन्याओं के पैर धोये और उनका पूरे विधि-विधान से पूजन किया. चुनरी ओढ़ाने के साथ ही उन्होंने आरती उतारी और अपने हाथों से कन्याओं को भोजन परोसा. इसके बाद उन्होंने उपहार दिए और आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने परंपरा का पालन करते हुए बटुक पूजा भी की.

सीएम ने बालिकाओं के धोए पांव 

मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के भोजनालय में पीतल के बर्तन में भरे जल से एक-एक कर नौ छोटी कन्याओं के पैर धोये. दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच कन्याओं के माथे पर तिलक लगाया गया. इसके बाद चुनरी ओढ़ाई और उपहार व दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया.

मुख्यमंत्री ने परोसा अपने हाथों से भोजन 

कन्या पूजन कार्यक्रम में आये छोटे बालक-बालिकाओं की उत्सुकता देखते ही बन रही थी.  मुख्यमंत्री ने आदर और स्नेह की भावना के साथ बारी-बारी से नौ कन्याओं और बटुक भैरव के पैर धोए और पूजा की. इस दौरान सीएम के हाथों दक्षिणा पाकर लड़कियां काफी खुश नजर आईं.
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो