CM Yogi Meet PM Modi: सीएम योगी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा
CM Yogi Meet PM Modi: दिल्ली में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है....
CM Yogi Meet PM Modi: दिल्ली में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर एक तस्वीर भी सोशल मीडिया (X) पर शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका अमूल्य पाथेय प्राप्त किया.
आगे उन्होंने लिखा कि, आपका अमूल्य मार्गदर्शन 'नए उत्तर प्रदेश' को 'विकसित भारत 2047' के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन हेतु संबल प्रदान करता है. अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका अमूल्य पाथेय प्राप्त किया।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 5, 2023
आपका अमूल्य मार्गदर्शन 'नए उत्तर प्रदेश' को 'विकसित भारत @ 2047' के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन हेतु संबल प्रदान करता है।
अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से… pic.twitter.com/Ww5tdETV3a
सीएम योगी ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें अयोध्या में बन रहे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया. दोनों के बीच प्रदेश सरकार के कामकाज सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 15 से 24 जनवरी के बीच प्रस्तावित है.