UP News: कृषि कुंभ 2.0 को ग्लोबल बनाने की तैयारी में सीएम योगी, यूपी के किसानों की बदलेगा किस्मत!
UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कृषि कुंभ 2.0 को एक वैश्विक आयोजन बनाने की तैयारी कर रही है. इसके इस साल दिसंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है.
Krishi Kumbh: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कृषि कुंभ 2.0 को एक वैश्विक आयोजन बनाने की तैयारी में जुट गई है. इस साल के दिसंबर के दूसरे सप्ताह में इसकी आयोजित होने की संभावना जताई जा रही है. साल 2018 में पहला कृषि कुंभ आयोजित कर सरकार ने देशभर में सराहना बटोरी थी. सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के हर जिले और देश के हर राज्य को कृषि क्षेत्र में हो रही सर्वोत्तम प्रथाओं को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए.