बहराइच में हिंसा को लेकर CM योगी का एक्शन

UP News: बहराइच हिंसा के बाद कई जिलों में हाईअलर्ट है. प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि हालात काबू में हैं. शांति बनी हुई है. घटना में 4 नामजदों समेत 10 उपद्रवियों पर FIR की गई है. 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं दूसरी ओर सीएम योगी मृतक के परिवार से मिलने जाएंगे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 125 किलोमीटर दूर बहराइच में दो गुटों के बीच रविवार को हिंसक झड़प हुई. हिंसाग्रस्त इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है. हालत तनावपूर्ण हैं, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है. धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मृतक के परिवार से मिलेंगे. आसपास के जिलों को हाईअलर्ट पर रखा गया गया है. 

हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस-प्रशासन की नजर बनी हुई है.. रविवार को हुई हिंसा में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई, जिसके बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई. हिंसा के बाद दूसरे दिन सोमवार को मृतक युवक के अंतिम संस्कार के दौरान हाथों में लाठी-डंडे लिए हजारों की भीड़ जुटने लगी.
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो