सीएम योगी ने कन्या पूजन करके लिया आशीर्वाद, सनातन धर्म को लेकर कहीं ये बात....

सीएम योगी गोरखपुर (Gorakhpur) में गोरक्षपीठ पहुंचे जहां उन्होंने कन्याओं के पैर धोए, उनके माथे पर 'रोली का तिलक'लगाकर उन्हें लाल चुनरी पहनाई और मंत्रोच्चार के बीच उनकी 'आरती' की.

Yogi Adityanath Kanya Pujan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को शारदीय नवरातत्रि (Shardiya Navratari 2023) के नौवें दिन 'महा नवमी' पर हर साल की तरह कन्या पूजन किया. इस दौरान सीएम योगी गोरखपुर (Gorakhpur) में गोरक्षपीठ पहुंचे जहां उन्होंने कन्याओं के पैर धोए, उनके माथे पर 'रोली का तिलक'लगाकर उन्हें लाल चुनरी पहनाई और मंत्रोच्चार के बीच उनकी 'आरती' की.

पूजा के बाद योगी आदित्यनाथ ने इन कन्याओं को अपने हाथों से गोरखनाथ मंदिर की रसोई में बना ताजा भोजन परोसा. मुख्यमंत्री ने इन नौ कन्याओं के अलावा बड़ी संख्या में पहुंचे बालक-बालिकाओं का भी पूजन और आरती की. गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कन्या पूजन के दौरान सीएम ने उनका आशीर्वाद लेते हुए उन्हें दक्षिणा (दान) और उपहार दिए. मुख्यमंत्री ने परंपरा का पालन करते हुए बटुक पूजा भी की. बटुक कालभैरव के स्वरूप हैं.

सीएम योगी ने कहा, "कल विजयादशमी का पर्व है. यह धर्म सत्य और न्याय की जीत का त्योहार है. हर युग में हर स्थिति में जब भी बुरी शक्तियां अधिक प्रभावशाली लगती हैं सनातन धर्म ने हमेशा उन बुरी शक्तियों को स्वीकार किया है." एक चुनौती और देश और उसके लोगों के कल्याण के लिए काम किया और मानवता का मार्ग भी दिखाया,'' 

कन्या पूजन के दौरान गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमल नाथ, काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा, कालीबाड़ी के महंत रवींद्रदास, गोरखनाथ मंदिर के पुजारी आचार्य रामानुज त्रिपाठी वैदिक आदि मौजूद रहे. बता दे कि इससे पहले सीएम योगी ने मंदिर के शक्तिपीठ में मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की.

calender
23 October 2023, 04:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो