Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण पर सीएम योगी चिंतित
Air Pollution: उत्तर प्रदेश की हवा दिनों दिन जहरिली होती जा रही है. लोगों का सांस लेना मुश्किलो हो गया है. आलम ये है कि कल यानी की गुरुवार को नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर निकला.
Air Pollution: उत्तर प्रदेश की हवा दिनों दिन जहरिली होती जा रही है. लोगों का सांस लेना मुश्किलो हो गया है. आलम ये है कि कल यानी की गुरुवार को नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर निकला. वहीं, उत्तर प्रदेश में एयर पल्यूशन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिंता जताई है. साथ ही सीएम ने पंजाब और हरियाणा पर आरोप लगाए हैं.
सीएम ने कहा कि 'परसों सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण पर पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली समेत 5-6 राज्यों को नोटिस जारी किया. दिल्ली जाते समय मैं गाजियाबाद में उतरा. जैसे ही मैं विमान से बाहर निकला, मेरी आंखों में जलन होने लगी और मुझे एहसास हुआ कि ऐसा धुंध के कारण हुआ. फिर मैंने नासा के सैटेलाइट इमेज की जांच की, तो पता चला कि पूरा पंजाब और उत्तरी भाग हरियाणा 'लाल' दिख रहा था. जब इन राज्यों से हवा चली, तो दिल्ली अंधेरे में ढकी हुई थी.