Covid-19 In Lucknow: लखनऊ में आए 1 दिन में 165 पॉजिटिव केस लोगों के बीच मचा हड़कंप

Covid-19 In Lucknow: लखनऊ में बीते एक अप्रैल को यहां सिर्फ 49 कोरोना के मामले सामने आए थे, लेकिन अब बढ़कर 1,064 केस हो चुके हैं।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

Covid-19 In Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मरीजों की संख्या देखकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता काफी बढ़ रही है। हैरान करने वाली बात ये है कि बीते एक अप्रैल को यहां सिर्फ 49 कोरोना के मामले सामने आए थे, लेकिन 20 अप्रैल तक यह बढ़कर 1,064 केस हो चुके हैं।

लखनऊ में कोरोना से अभी तक दो से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वर्ष 2021 में आई कोरोना की लहर के बाद एक बार फिर लखनऊ में इस तरह के हालात बनते हुए दिखाई दे रहे हैं।

हालांकि लखनऊ में कोरोना के मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गहा है।

साथ ही लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है। राजधानी लखनऊ में एक दिन में 165 कोविड पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

शहर के आलमबाग में 24, चिनहट में 24, अलीगंज में 22 साथ ही 18,सरोजिनी नगर में 18 इन्दिरा नदर में 12 सिल्वर जुबली में 11 गोसाईगंज में 8 ऐशबाग में 6 और टूडियागंज इलाके में 5 कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही लखनऊ में जनपद में 128 मरीज कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। कोविड एक्टिव केसों की संख्या 1,064 हो चुकी है।

calender
21 April 2023, 11:03 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो