Swami Prasad Maurya: लोकसभा में बहस के दौरान ऐतिहासिक संदर्भ, शेरो-शायरी और व्यंग्य जरिए एक-दूसरे पर निशाना साधा जाता रहा है, लेकिन कल विशेष सत्र की कार्यवाही के आखिरी दिन इससे अलग देखा गया. जब भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा के एमपी दानिश अली को अपशब्द बोले. इसके बाद राजनीति गर्मा गई और पूरा विपक्ष सरकार और रमेश बिधूड़ी पर हमलावर हो गया. अब कई नेता बीजेपी सांसद पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने रमेश बिधूड़ी पर निशाना साधा है, उन्होंने अपने एक्स पर संसद की कार्यवाही का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह देखो बीजेपी सांसद का चेहरा और संस्कार, ये सांसद हैं या गंवार? इसी के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह अपराध की श्रेणी में आता है. वहीं, लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि हमारे भाई और सांसद दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा के सांसद को जिसने सदन की गरिमा को तार- तार किया है और जिसने मनवत्व के परिप्रेक्ष्य की गरिमा गिराई है, मेरी मांग है कि ऐसे द्वेष और द्रोह की भावना रखने वाले सांसद को तुरंत बर्खास्त किया जाए.
वहीं, देश के कई बड़े लीडर्स रमेश बिधूड़ी की जमकर आलोचना कर रहे हैं, अब मामले की गंभीरता को देखते हुए बताया जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसद के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब करने को कहा है. इसी के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बसपा सांसद दानिश अली से मुलाकात की है, उन्होंने दोनों की मुलाकात को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान. First Updated : Saturday, 23 September 2023