Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के दिन गर्भवती महिलाओं ने की डिलीवरी की मांग, डॉक्टर बोले- प्रसव का निर्णय खुद से कतई न करें

Ram Mandir: 22 जनवरी की तारीख इतिहास के पन्नों पर दर्ज होने वाली है, इस रामलला की मूर्ति मंदिर में विराजमान होगी और देशवासियों के लिए यह दिवाली के अवसर कम नहीं है.

calender

Ayodhya Ram Mandir: रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के मौक पर देशवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, 22 जनवरी की तारीख भारतीय इतिहास में दर्ज होने वाली है. ऐसे में अब गर्भवती महिलाएं इस दिन को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए 22 जनवरी को डिलीवरी कराना चाहती हैं. बताया जा रहा है कि ऐसी कई महिलाएं हैं जो डॉक्टरों से आग्रह कर रही हैं कि उन्हें प्रसव कराने की तारीख 22 जनवरी दी जाए. 

महिलाएं 22 जनवरी को बनाना चाहती हैं ऐतिहासिक

मातृ एवं शिशु अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की डॉक्टर ने कहा कि जिन महिलाओं की डिलीवरी 22 तारीख से कुछ दिन पहले होनी है. वह भी प्रसव की तारीख 22 जनवरी को मांग रही हैं. महिलाओं का कहना है कि यह तारीख उनके लिए खास है और पैदा होने वाले बच्चे को प्रभु राम अवतरण के रूप में स्वीकार करना चाहती है. महिलाओं के इस फैसले पर उनके घरवाले भी सपोर्ट कर रहे हैं. 

डॉक्टरों ने कहा कि जल्दबाजी न करें

अस्पताल में कई गर्भवती महिलाएं ऐसी हैं जिनका प्रसव समय खत्म होने जा रहा है और उनकी डिलीवरी तारीख 22 जनवरी को रखी हैं. इसको देखते हुए अन्य महिलाएं भी डॉक्टरों से आग्रह कर रही हैं कि उन्हें भी 22 तारीख को डिलीवरी करवानी है. इस पर डॉक्टरों ने सलाह देते हुए कहा कि प्रसव का निर्णय खुद से बिल्कुल नहीं लें और न ही डॉक्टरों पर किसी भी प्रकार से दबाव डालने की कोशिश करें.  First Updated : Sunday, 07 January 2024