Noida: मंगलवार यानी 24 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा. नवरात्रि के साथ शुरू हुए इस त्योहारी सीजन का दशहरा सबसे खास दिन है. इससे पहले सोमवार को मां अम्बे के 9 रूपों के पूजन के साथ नवरात्रि का समापन पूरे धूमधाम से हो गया. दशहरे के अवसर पर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कई जगहों पर मेले का आयोजन हो रहा है. अनेक स्थानों पर शाम को रावण दहन भी किया जाएगा. जिसके चलते गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मंगलवार को दोपहर 2 बजे से कई मार्गों पर डायवर्जन किया है. ट्रैफिक विभाग द्वारा किया गया यह डायवर्जन देर रात तक लागू रहेगा. ऐसे में आप को घर से निकलने से पहले इस रास्तों के बारे में जानना बेहद जरूरी है.
इन रास्तों से ना जाएं
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी की मानें तो सेक्टर-12-22 और 56 तिराहे से स्टेडियम की ओर आना प्रतिबंधित रहेगा. सेक्टर-10 और 21 की तरफ से स्टेडियम, 12-22, 56 तिराहे तक वाहन नहीं आ सकेंगे. इसके अलावा सेक्टर-8, 10, 11, 12 शिवानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम एवं स्पाईस मॉल की ओर वाहन नहीं आ-जा सकेंगे.
इसी के साथ सेक्टर-12 स्थित मेट्रो अस्पताल चौराहे से चौड़ा मोड़, एडोब, रिलायंस चौराहे की ओर वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा. सेक्टर-31 और 25 चौराहे से स्पाईस मॉल की ओर वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी.
इन सब के साथ ही सेक्टर-22, 23, 24 कोतवाली से एडोब, रिलायंस चौराहा, सेक्टर-21-25 स्पाईस मॉल चौक की ओर का रास्ता भी बंद रहेगा. सेक्टर-22, 23 और 54 तिराहे से वाहन एडोब चौराहे की ओर नहीं आ सकेंगे. सेक्टर 20, 21, 25 और 26 जलवायु विहार से सेक्टर-21-25 स्पाईस मॉल की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
इसके अलावा कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर-24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर-12-22 चौराहे की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. First Updated : Monday, 23 October 2023