UP के वाराणसी में आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली मनाई जा रही है, देंखे तस्वीरें

Dev Diwali: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली मनाई जा रही है. साथ ही देव दीपावली से पहले भक्तों ने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर 21000 दीपक भी जलाए. इन तस्वीरों में देखें किस प्रकार सजा हुआ...

calender
1/4

Dev Diwali

सोमवार को वाराणसी में देव दीपावली समारोह के लिए असंख्य दीपों से जगमगाती काशी का हवाई दृश्य

2/4

देव दीपावली पर काशी नगरी में लगभग 22 लाख दीप प्रज्जवलित किए गए. काशी के अर्धचंद्राकार घांटो पर ही 12

देव दीपावली पर काशी नगरी में लगभग 22 लाख दीप प्रज्जवलित किए गए. काशी के अर्धचंद्राकार घांटो पर ही 12 लाख से अधिक दीप जलाए गए.

3/4

इनमें एक लाख दीप गाय के गोबर से बने थे. दीप पश्चिमी तट घांटो पर और पूर्वी तट की रेत पर जलाए गए थे.

इनमें एक लाख दीप गाय के गोबर से बने थे. दीप पश्चिमी तट घांटो पर और पूर्वी तट की रेत पर जलाए गए थे. देव दीवावली पर सरकार की ओर से 12 लाक स्वयंसेवी संस्था और जनभागिता से कुल 22 लाख से अधिक दीपों से काशी रोशन हुई

4/4

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नमो घाट से ललिता घाट तक 'देव दीपावली' के लिए

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नमो घाट से ललिता घाट तक 'देव दीपावली' के लिए रवाना हुए.

Topics :