Dhirendra Krishna Shastri In Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी है, कथा का शुभारंभ रविवार भव्य कलश यात्रा निकालने के साथ किया जाएगा. यहां पर धीरेंद्र शास्त्री 7 दिनों तक रहेंगे. बाबा बागेश्वर धाम का दरबार 10 से 16 जुलाई तक होगा,
बागेश्वर बाबा के लिए एक भव्य मंच तैयार किया जा रहा है. आयोजकों का दावा है कि इस कार्यक्रम में देशभर से भक्त और श्रध्दालु पहुंचेगे, जिनके लिए अब तक का सबसे बड़ा पंडाल 200 बीघे के लगाया जा रहा है. इसमें करीब 20 लाख से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. वही आपको बता दें कि आने वाले भक्तों के लिए भंडारे की व्यव्स्था आयोजकों के तरफ से रहेगी. फिलहाल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रमों और सुरक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम जारी है.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सहारनपुर में सिंहासन बना रहा है, वही बता दें कि बाबा के मंच को सजाने के लिए वृंदावन के फूल लाए जा रहे है. जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि इसमें करीब 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. धीरेंद्र शास्त्री के दरबार लगने की सूचना मिलते ही आसपाल के सभी होटल बुक हो चुके हैं. दूर दराज से आने वाले लोगों ने एडवांस बुकिंग करा दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम योगी इस कार्यक्रम हो शामिल हो सकते है. First Updated : Sunday, 09 July 2023