धीरेंद्र शास्त्री ने बताया मुरादाबाद का नया नाम, बोले किसी को बुरा लगे तो I am very very very not sorry

बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुरादाबाद को माधन नागर नाम करने की आवाज उठाई वीडियों में देखें जब उन्होंने कह दिया कि किसी को बूरा लगें तो I am very very very not sorry....

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Dhirendra Krishna Shastri: हनुमंत कथा और दिव्य दरबार के आध्यात्मिक आयोजन में बागेश्वर सरकार पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 18 मार्च सोमवार को तीन दिवसीय कार्यक्रम में मुरादाबद पहुंचे हैं. यहां 3 दिवसीय  3 दिवसीय श्रीहनुमंत कथा का शुभारंभ हो गया है ये कथा 20 मार्च तक चलेगी. इस कथा के संबोधन में बागेश्वर सरकार  ने मुरादाबाद को माधव नगर के नाम से पुकारा जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में देखें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री  जब बोला किसी को बुरा लगे तो I am very very very not sorry....

बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर की कथा के लिए मुरादाबाद में लगाए गए विशाल पंडाल में सोमवार को बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रीहनुमंत कथा सुनाने से पहले मंच से कहा हमें हनुमान जी ने भेजा ही सच बोलने के लिए है.  हम तो सच बोलते हैं. हमारा भाग्य है सौभाग्य है कि हम मुरादाबाद नहीं माधव नगर आए हैं. हमे बहुत प्रेम होता है इस नाम को पुकारने में...

देखें वीडियो



पंडित जी ने कहा कि हिंदू समाज संभल में हरिहर मंदिर होने का दावा करता है. हरिहर मंदिर में पूजा तो बंद है. फिर भी अंदर से आवाज आती है. आज मुरादाबाद में हमारी कथा हो रही है. मगर अब वो दिन भी दूर नही है जब मुरादाबाद भगवा रंग में दिखाई देगा. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा यह ऐसा शहर है जिसे मुरादाबाद कहना भी उचित नही है.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है. किसी को बुरा लगा तो I m very very not sorry... जिस नगर में सिद्धबली हनुमान मंदिर हो, हरिहर मंदिर हो, गढ़ गंगा हो, काली माता का मंदिर हो, नीम करोरी का मंदिर हो, उसे मुरादाबाद कहने में मंदिरों की अवहेलना है. इसलिए मुरादाबाद को माधव नगर कर देना चाहिए. उन्होंने कहा वैसे भी कई नाम बदल गए फैजाबाद अयोध्या हो गया. इलाहाबाद प्रयागराज हो गया. मुरादाबाद को माधव नगर कर दिया जाए.

calender
19 March 2024, 12:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो