बेटा पैदा न होने पर महिला को दिया तलाक, 3 बार कराया गर्भपात, पढ़ें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में एक महिला का बेटे ना होने पर उसके पति ने तलाक दे दिया. इसके अलावा उसे दो बेटियों की मां होने की सजा दी गई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Agra Triple Talaq Case: देश में आज के समय में बेटियां वो सब कुछ कर सकती है जो बेटे करते हैं, नौकरी करने से लेकर घर को चलाना हर काम महिला कर सकता है. एक ओर जहां बेटियां किसी काम में पीछे नहीं वहीं, दूसरी ओर कुछ जगह बेटिया पैदा होने पर उनकी मां को सजा दी जाती है. आपको बता दें, ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है जहां एक महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि उसके पति ने उसको तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया जिसके पीछे की वजह बेटे की जगह बेटी पैदा होना है. 

पहले से दो बेटी

महिला के पहले से दो बेटी है जिसके बाद वो तीसरी बार गर्भवती बनी. बच्चा पैदा होने पर महिला के तीसरी बेटी हुई जिसके बाद उसके पति ने उसको तीन तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया है.  उसे दो बेटियों की मां होने की सजा दी गई. महिला ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. महिला ने आरोप लगाया कि वह दो बेटियों की मां है.  उसका पति बेटा न होने पर उसे प्रताड़ित करता है. उसका तीन बार गर्भपात भी करवाया जा चुका है.

तीन बार गर्भपात

महिला ने इस मामले में पुलिस से पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसका तीन बार गर्भपात भी कराया है. महिला को उसके पति ने  प्रताड़ित भी किया है. महिला ने आरोप लगाया कि पति उसे घर में बंधक बनाकर रखता था. महिला को अपने घर से 25 लाख रुपये लाने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है. 

वीडियो वायरल

महिला ने केस शाहगंज थाने में दर्ज मामला दर्ज करवाया है. डीसीपी ने इस मामले में कार्रवाई करने के जांच दे दिए हैं. इस मामले में दो वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. जिसमें  बच्चियों के हाथ में तख्ती है कि उनको बेटी होने के कारण पापा ने घर से निकाल दिया. महिलाओं के खिलाफ तीन तलाक के मामले लगातार सामने आते रहे हैं. आगरा की महिला का ये भी आरोप है कि पुलिस कार्रवाई में ढील बरती जा रही है. 

Topics

calender
03 May 2024, 08:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो