Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में एक बार फिर मनेगी दिवाली! पीले चावलों से MP के कई लाख परिवार को मिलेगा न्योता

विहिप का भी कहना है कि सबको एक साथ नहीं बुलाया जा सकता है, इसलिए अपने आसपास ही मंदिरों में इस आस्था के साथ पूजा करें की मानों आप अयोध्या का मंदिर ही हों.

Sachin
Edited By: Sachin

Ram Mandir: राम जन्मभूमि अयोध्या में आने वाली 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए मध्य प्रदेश से 25 लाख परिवारों को पीले चावले से न्योता दिया जाएगा. राम मंदिर में पूजित अक्षत (पीले चावल) मध्य प्रदेश से आ चुके हैं. इन पूजित अक्षत कलश का जिला का सह वितरण मंगलवार को गुफा मंदिर लालघाटी से किया गया. 

विश्व हिंदू परिषद देगी न्योता 

इस अक्षत कलश को लेकर विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठन के कार्यकर्ता 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक नगर ग्रामों में हिंदू परिवारों तक जाएंगे. वैसे आम तौर पर हम भगवान श्री राम की अयोध्या में वापसी की खुशी में दिवाली पर्व मनाते हैं. लेकिन दूसरी बार अयोध्या में दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. जब 500 वर्षों के बाद भगवान राम अमृत बेला में अपने जन्म स्थान पर लौटेंगे. इतने बड़े कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल होंगे. लेकिन सभी राम भक्तों को तो अयोध्या नहीं बुलाया जा सकता है. भगवान राम सबके दिलों में बसते हैं. वह अपनी आत्मा से ही श्रीराम को स्पर्श करेंगे. लेकिन समय-समय पर सभी राज्यों के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. 

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सब हिंदू आसपास के मंदिरों में पूजा-पाठ करें 

विहिप का भी कहना है कि सबको एक साथ नहीं बुलाया जा सकता है, इसलिए अपने आसपास ही मंदिरों में इस आस्था के साथ पूजा करें की मानों आप अयोध्या का मंदिर ही हों. वहां की परंपरानुसार पूजा-पाठ, आराधना व अनुष्ठान करें. पूज्य संतों के द्वारा दिए गए जय-जय राम का पाठ करें. साथ भव्य-दिव्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करें. 

आरती कर भगवान राम को याद करें 

आरती में सभी लोग सुर से सुर मिलाकर भगवान की आरती करें और उसी आस्था के साथ भगवान राम को याद करें. विश्व हिंदू परिषद ने देश को 45 भागों में बांटकर प्रत्येक भाग को 27 जनवरी से लेकर 27 फरवरी के बीच में उस भाग के लिए निश्चित दिन अयोध्या पधारने का निवेदन किया है. 

calender
22 November 2023, 02:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो