दुजाना गांव रहा हमेशा अपराधियों का गढ़, ऐसी रही अनिल दुजाना की कहानी...

ग्रेटर नोएडा का बादलपुर थाना हमेशा से विवादों का केंद्र रहा है। बदालपुर थाना क्षेत्र स्थित दुजाना गांव में आतंक की शुरूआत 70-80 के दशक से शुरू हुई थी। उस दौर में दुजाना गांव से एक कुख्यात अपराधी सुंदर नागर उर्फ सुंदर डाकू हुआ करता था।

हाइलाइट

  • अनिल दुजाना की शादी फिल्मी स्टाइल में हुई थी
  • दुजाना गांव रहा हमेशा अपराधियों का गढ़
  • अनिल दुजाना ने मिलाया था अमित कसाना से हाथ

रिपोर्टर- विनय जोशी 

ग्रेटर नोएडा: बादलपुर थाना क्षेत्र स्थित दुजाना गांव में आतंक की शुरूआत 70-80 के दशक से शुरू हुई थी। उस दौर में दुजाना गांव से एक कुख्यात अपराधी सुंदर नागर उर्फ सुंदर डाकू हुआ करता था। उसका खौफ दिल्ली समेत पूरे देश में था। गांव के लोग अक्सर इस बात की चर्चा करते हैं कि सुंदर डाकू ने तत्कालीन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी हत्या की धमकी दी थी। लेकिन, सुंदर डाकू दुजाना गांव के लिए हमेशा मसीहा बना रहा। पुलिस मुठभेड़ में सुंदर डाकू को मार गिराया गया।

दुजाना गांव का रहने वाला एक अन्य कुख्यात बदमाश अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना 2002 में उभकर सामने आया। अनिल दुजाना पर सबसे पहले गाजियाबाद के कवि नगर थाने में 2002 में पहली एफआईआर दर्ज की गयी थी। उस पर हरबीर पहलवान की हत्या करने का आरोप लगा था। इस हत्याकांड से अनिल दुजाना ने अपराध की दुनिया में पहला कदम रखा था। इसके बाद अनिल दुजाना का नाता अपराध की दुनिया में काफी गहरा होता गया। धीरे-धीरे अनिल दुजाना पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे कुख्यात बदमाश बन गया। अनिल दुजाना ने ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गैंगवार की शुरुआत की थी। 

अनिल दुजाना ने मिलाया था अमित कसाना से हाथ 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गैंगवार की शुरूआत महेंद्र फौजी और सतबीर गुर्जर की आपसी दुश्मनी से शुरू हुई थी। दोनों ही सतबीर गुर्जर के चेले माने जाते थे। 2004 में सुंदर भाटी ने नरेश भाटी की हत्या कर दी थी। नरेश भाटी का भाई रणदीप और भांजा अमित कसाना इसका बदला लेना चाहता था। अनिल दुजाना ने अमित कसाना से हाथ मिला लिया था। अब तक अनिल दुजाना भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कुख्यात बदमाश बन चुका था। 

सुंदर भाटी पर एके-47 से ताबड़तोड़ मारी थी गोलियां   

साल 2011 के नवंबर में सुंदर भाटी को मारने के लिए अनिल दुजाना ने सुंदर भाटी के भांजे की शादी को चुना था। अनिल दुजाना का मकसद था कि सुंदर भाटी के माध्यम से वह जुर्म की दुनिया में अपनी बादशाहत फैलाना और लोगों के भीतर अपना डर पैदा करना था। अनिल दुजाना ने रणदीप और कसाना के साथ मिलकर एके-47 से ताबड़तोड़ गोलियां चलायी थी। इस गोलीकांड में सुंदर भाटी बच निकाला।

2014 में सुंदर भाटी ने कराया था दुजाना के घर पर हमला

साल 2014 में अनिल दुजाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल में रहकर अनिल दुजाना ने कई मर्डर करवाए थे। जेल में रहते ही अनिल दुजाना ने सुंदर भाटी से बदला लेने का प्लान तैयार किया था। जनवरी 2014 में सुंदर भाटी ने अनिल दुजाना के घर पर हमला करवाया था। इस घटना में अनिल दुजाना के भाई जय भगवान की मौत हो गयी। 

अनिल दुजाना की शादी फिल्मी स्टाइल में हुई थी

गुर्जर समाज से ताल्लुक रखने वाली पूजा से अनिल दुजाना ने साल 2021 में शादी की थी। पूजा और अनिल दुजाना की शादी भी एक फिल्मी स्टाइल में हुई थी। अनिल दुजाना एक मामले में जिला कोर्ट में पेशी के लिए गया था। पेशी खत्म होने के बाद अनिल दुजाना ने शपथपत्र पर साइन कर अदालत परिसर में ही पूजा से सगाई कर दी। पूजा की बहन का विवाह भी एक कुख्यात अपराधी हरेंद्र खड़खड़ी के साथ हुआ था।

calender
04 May 2023, 07:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो