Elvish Yadav: नोएडा कोर्ट से एल्विश यादव को बड़ी राहत, मिली जमानत

Elvish Yadav: एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बीते दिन रविवार को गिरफ्तारी के बाद 22 मार्च शुक्रवार को नोएडा जिला कोर्ट से एल्विश यादव को जमानत मिल गयी है. वकीलों के हड़ताल के चलते एल्विश यादव पहले पेश नहीं हो पाए थे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Elvish Yadav: एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बीते दिन रविवार को गिरफ्तारी के बाद 22 मार्च शुक्रवार को नोएडा जिला कोर्ट से एल्विश यादव को जमानत मिल गयी है. वकीलों के हड़ताल के चलते एल्विश यादव पहले पेश नहीं हो पाए थे.

एल्विश यादव को कोर्ट से मिली राहत

वहीं दूसरी तरफ एल्विश यादव के वकील का आज दावा था कि वह आज एल्विश को जमानत दिलवाने में अपनी जान लगा देंगे. इसी के साथ आज एल्विश यादव को नोएडा कोर्ट से जमानत मिल गई है. बताया जा रहा है एल्विश आज नोएडा कोर्ट नहीं पहुंचे थे. उनकी जमानत के लिए कई वकील उपस्थित रहे.

एल्विश के खिलाफ गलती से लग गई थी ये धारा

नोएडा पुलिस ने बताया कि एल्विश यादव की ऊपर लगी धारा 20- हटा दिया गया है जो एक लिपकीय गलती हो गई थी. एल्विश पर लगी धाराओं को संशोधित करने के लिए उन्हें बुधवार को जिला न्यायालय ले गया था. एल्विश यादव पर NDRF एक्ट की धारा-20 लगाया गया था. उसकी जगह पर धारा 22 लगानी थी. पुलिस ने फिलहाल धारा 20 हटा दी है.

खबर अपडेट की जा रही है....

calender
22 March 2024, 03:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो