अतीक के बेटे 5 लाख के इनामी असद का एनकाउंटर, शूटर गुलाम भी हुआ ढेर
अतीक अहमद के बेटे असद का झांसी में एनकाउंटर हुआ। उसके साथ में शूटर गुलाम भी हुआ ढेर।
यूपी एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था, झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में ढेर हो गए। अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद।
एक तरफ उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ यूपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई हैं। यूपी STF ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद को ढेर कर दिया गया है। इसके साथ ही उमेश पाल हत्याकांड की दिनदहाड़े हत्या करने वाला मोहम्मद गुलाम भी मारा गया है।
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है...पुलिस ने बहुत सहयोग किया।'
प्रदेश के डिप्टी CM ने ट्वीट कर STF की टीम को बधाई दी
झांसी में पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उनके सहयोगी के पुलिस मुठभेड़ पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि "मैं इस कार्रवाई के लिए यूपी एसटीएफ को बधाई देता हूं। उनके द्वारा फायरिंग किए जाने पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। यह अपराधियों के लिए संदेश है कि यह नया भारत है। यह यूपी में योगी सरकार है, सत्ता में समाजवादी पार्टी नहीं है जिसने अपराधियों को संरक्षण दिया। इसके आगे उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस की यह बहुत ही ऐतिहासिक कार्रवाई है। यह एक बड़ा संदेश है कि अपराधियों का युग खत्म हो गया है और अपराधियों को आत्मसमर्पण करना होगा।
यूपी STF को बधाई देता हूँ, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 13, 2023