Etawah Dauble murder : खूनी ने की 2 मासूम बहनों की दर्दनाक हत्या, गांव में पसरा मातम

Etawah Dauble murder : इटावा से एक दिलदहला देनी वाली घटना सामने आई है जहां पर खूनी ने 2 मासून बहनों को अपना शिकार बनाया. जांच में जुटी पुलिस.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • यह घटना इटावा की है जहां वारदात को अंजाम देने के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

Etawah Dauble murder : रविवार की शाम खूनी से 2 मासूम बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से मौके पर फरार हो गया जिसकी पुलिस अभी जांच कर रही है. यह घटना इटावा की है जहां वारदात को अंजाम देने के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. रविवार की शाम करीब 7 बजे अंधेरा हो रहा था. अंधेरे का फायदा उठाकर खूनी ने दो बहनों की गला रेतकर हत्या कर दी.

गांव में 7 बजे पसरा मातम

अंधेरा होते ही मासूम दो बहनों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या किए जाने से बलरई का बहादुरपुर गांव शाम करीब 7 बजे सनसनी में डूब गया. इसी समय परिवार के सदस्यों को इस घटना के हैरान कर दिया.

1 घंटे में दिया वारदात को अंजाम

परिवार वालों ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस थाने में दी जिससे मौके पर आई पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी. डबल मर्डर के बाद घर के अंदर सबसे पहले बड़ी बहन अंजली गई थी. अंजली ने पुलिस को बताया कि इस वारदात को केवल 1 घंटे में अंजाम दिया गया है.

अंजली के जाने के बाद घर में घुसा आरोपी

अंजली किसी काम से बाहर के लिए निकली ही थी कि आरोपी वहां पहुंच गया और दो मासूम बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी वारदात को अंजाम देने का कई दिनों से इंतजार कर रहा था उसने मौका देखा तो अंजली के जाने के बाद ही दोनों बहनों की बड़ी बेरहमी के साथ हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी वहां से तुरंत फरार हो गया. पुलिस इस ममाले में जांच में जुटी है फिलहाल आरोपी के बारे में कोई सबूत हासिल नहीं किया गया है.

calender
09 October 2023, 07:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो