Gyanvapi Masjid: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर जारी विवाद के बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की रिपोर्ट आने के बाद एक नया मोड़ आ गया है. इस रिपोर्ट के आधार पर हिंदू पक्ष का कहना है कि ज्ञानवापी मस्जिद एक पुराने मंदिर के ढांचे के ऊपर बनाई गई है. हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन रिपोर्ट सामने आने के बाद दावा किया है कि पत्थरों में हिंदू धर्म के चिन्ह-प्रतीक मिले हैं. इसके साथ ही दो तहखानों में देव-देविताओं की मूर्ति मिली है.