Explainer: कौन थे देवरहा बाबा जिन्होंने राम मंदिर बनने की भविष्यवाणी की थी, जानिए पूरी कहानी

Explainer: देवरहा बाबा वो शख्स जिसे आज की पीढ़ी भले ही न पहचाने लेकिन वो आज भी देश और दुनिया में पूजनीय हैं. उन्होंने राम मंदिर को लेकर साल 1992 में एक भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुआ है.

calender

Explainer: अयोध्या राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी धूमधाम से चल रही है. इस समारोह को भव्य बनाने के लिए जोरो-शोरो से तैयारियां चल रही है. इस कार्यकर्म में शामिल होने के लिए देश और दुनिया के खास और दिग्गज लोगों को निमंत्रन पत्र भेजा जा रहा है. इस निमंत्रण पत्र के साथ एक संकल्प नाम से एक बुकलेट भी दी जा रही है जिसमें देवरहा बाबा की तस्वीर छपी हुई है. ये वहीं देवरहा बाबा है जिन्होंने 33 साल पहले राम मंदिर को लेकर भविष्यवाणी की थी.

250 साल से ज्यादा तक जीवित रहे देवरहा बाब-

आज से 33 साल पहले देवरहा बाबा का नाम काफी मशहूर था. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि, प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक उनका आशीर्वाद लेने जाते थे. जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, अटल बिहारी बाजपेयी, राजेंद्र प्रसाद, लालू प्रसाद यादव समेत दुनिया के तमामदिग्गज शख्स बाबा से आशीर्वाद लेने के लिए जाते थे.

चमतकारी बाबा के नाम से जाने जाते थे देवरहा बाबा-

उस जमाने में देवरहा बाबा को चम्तकार करने वाले बाबा कहा जाता था जिन्हें भारत के दिव्य संतों में से एक माना जाता था. वह उनका शरीर दुबला-पतला था और बाल लंबे, सफेद दाढ़ी, कंधे पर यज्ञोपवीत और कमर में मृगछाल पहने रहना यही उनकी पहचान थी. देवरहा बाबा ऐसे ज्ञानी थे कि, बिना किसी से कुछ पूछे ही उसका हर चीज जान जाते थे. हालांकि उन्होंने कभी भी अपनी उम्र, शक्ति या सिद्धि का दावा नहीं किया लेकिन उनसे मिलने वाले लोगों ने हमेशा चमत्कार महसूस किया.

कैस पड़ा देवरहा बाब नाम-

दरअसल, देवरहा बाबा यूपी में देवरिया जिले के नदौली ग्राम के रहने वाले थे. देवरिया जिले के कारण ही उनका नाम देवरहा बाबा पड़ा. बाबा के गांव में उनका आश्रम भी है. इस आश्रम के महंत शायम सुंदर दास को भी राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है.

निमंत्रन मिलने पर मंहत जी ने कहा कि, बाबा देवरहा ने 33 साल पहले कह दिया था कि, मंदिर निर्माण की मनोकामना पूर्ण होगी. सब मिलकर कार्य पूरा करेंगे. जिस महापुरुष के आशीर्वाद से राम मंदिर बन गया है अब वहीं प्रतिष्ठा होने जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि, हमें निमंत्रण पत्र आना सौभाग्यय की बात है हम अयोध्या जरूर जाएंगे.

राम मंदिर आंदोलन में देवरहा बाबा की भूमिका-

देवरहा बाबा के बारे में कहा जाता है कि, भविष्य में क्या होने वाला है ये देखने की क्षमता थी. माना जाता है कि, राम मंदिर आंदोलन में उन्होंने अपना सहयोग दिया है. उस दौरान उन्होंने राम मंदिर बनने की भविष्यवाणी किया था जो आज सच होने जा रहा है. हालांकि अफसोस इस बात का है कि, अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को देखने के लिए देवरहा बाबा आज हमारे बीच नहीं हैं. First Updated : Friday, 05 January 2024