Elvish Yadav: यूपी में सांप के जहर केस में एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR, गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में किया जाएगा पेश
Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार वह सांपों की तस्करी को लेकर चर्चा में आए हैं. इस केस में नोएडा सेक्टर 49 थाने में एल्विश यादव समेत 5 पर एफआईआर दर्ज हुई है.
Elvish Yadav: जब से एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 विनर बने है तब से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार वह सांपों की तस्करी को लेकर चर्चा में आए हैं. इस केस में नोएडा सेक्टर 49 थाने में एल्विश यादव समेत 6 पर एफआईआर दर्ज हुई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है और एल्विश यादव की तलाश जारी है.
#WATCH | Noida: FIR against six, including Elvish Yadav, in snake venom case in UP | Arrested accused being taken from Noida Sector 49 Police Station. They will be produced before the Court. pic.twitter.com/m5vBeEXwxv
— ANI (@ANI) November 3, 2023
नोएडा के एक रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआरदर्ज की गई. डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव का कहना है, "कल हमें एक कॉल आई. शाम को सांप के जहर के संभावित व्यापार के बारे में. वन विभाग, पुलिस विभाग और पीएफए (पीपुल फॉर एनिमल) द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया. जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पीएफए इस पर नजर रख रहा था और इसके आधार पर यह जांच की गई. ''
#WATCH | Noida, UP: On an FIR registered against six people, including YouTuber and Bigg Boss winner Elvish Yadav, over allegedly supplying snake poison at a rave party, Pramod Kumar Srivastava, DFO, says, "...Yesterday we got a call in the evening about the possible trade of… pic.twitter.com/2q2MWbvcx2
— ANI (@ANI) November 3, 2023
वहीं रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप का जहर उपलब्ध कराने के मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ दर्ज FIR पर DCP राम बदन सिंह ने कहा, "एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन अधिकारी गौरव गुप्ता ने एक FIR दर्ज़ कराई है जिसमें कहा है कि उन्होंने सांपों की व्यवस्था करने के लिए एल्विश यादव से संपर्क किया था तो उन्होंने राहुल यादव व्यक्ति का नाम बताया था. उन्होंने उससे संपर्क करके उसे बुलाया और उससे बातचीत में पता चला कि रेव पार्टी में सांपो को इस्तेमाल होता है. वन विभाग की टीम और पुलिस टीम भी गई थी. मामले में 6 लोग नामजद हैं जिनमें से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 9 सांप बरामद किए गए हैं"
#WATCH नोएडा: रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप का जहर उपलब्ध कराने के मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ दर्ज FIR पर DCP राम बदन सिंह ने कहा, "एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन अधिकारी गौरव गुप्ता ने एक FIR दर्ज़ कराई है जिसमें कहा है कि उन्होंने… pic.twitter.com/Y4Iph44uVM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2023
बता दे कि एल्विश यादव पर क्लबों और पार्टियों से सांपों के जहर की तस्करी का आरोप है.