UP Politics: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्व. हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बन रहे चबूतरे को तोड़े जाने के मामले पर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है. इस बीच आज हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी दिलचस्प बाते बताने जा रहे हैं जो उनके जिंदगी से जुड़ी हुई है. हरि शंकर तिवारी का जन्म 5 अगस्त 1933 को हुआ था और मृत्यु 16 मई 2023 को हुआ. वह एक पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से समाजवादी पार्टी से जुड़े एक भारतीय गैंगस्टर और राजनेता थे. तिवारी गोरखपुर जिले के चिल्लूपार के टांडा गांव से उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य थे.

तिवारी भारतीय राजनीतिक इतिहास में जेल से चुनाव जीतने वाले पहले गैंगस्टर थे. चिल्लूपार से चुने गए , वे कई सालों तक विधानसभा के सदस्य रहे. 1997 में, वह जगदंबिका पाल , राजीव शुक्ला , श्याम सुंदर शर्मा और बच्चा पाठक के साथ अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस के संस्थापक सदस्य थे. तिवारी कई सरकारों में राज्य विधानसभा में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने मुलायम सिंह यादव ( समाजवादी पार्टी ) सरकार (2003-2007)  में भी मंत्री पद पर रह चुके हैं.