UP Police: यूपी में पांच महिला सिपाही कराना चाहती हैं अपना जेंडर चेंज, पुलिस मुख्यालय को लिखा पत्र..
UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां 5 महिला सिपाहियों ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर लिंग परिवर्तन की अनुमति मांगी है.
हाइलाइट
- UP Police: यूपी में पांच महिला सिपाही कराना चाहती हैं अपना जेंडर चेंज
UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां 5 महिला सिपाहियों ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर लिंग परिवर्तन की अनुमति मांग की है. एक तरफ देश की लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं को आरक्षण देने का बिल पास हुआ है, वहीं इन महिला सिपाहियों की पुरुष बनने की इच्छा देख हैरान करने वाली है. दरअसल, यूपी पुलिस विभाग से 5 महिला आरक्षियों ने अपना लिंग परिवर्तन करने की गुहार लगाई है.
पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर लिंग परिवर्तन की अनुमति मांगी है. जिसमे से महिला सिपाही गोंडा (Gonda), सीतापुर (Sitapur) और गोरखपुर (Gorakhpur) में कार्यरत हैं. इन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए इसे अपना संवैधानिक अधिकार बताया है. एक्सपर्ट के का कहना है कि जिन महिला सिपाहियों ने यह इच्छा जाहिर की है, वे सभी जेंडर डिस्फोरिया की शिकार हैं.
इन महिला सिपाहियों कहा की हम लोगों को बचपन से ही लड़कों की तरह रहना अच्छा लगता था और स्कर्ट टॉप जैसे कपड़े पहनने में इन्हें संकोच होता था. एक महिला सिपाही ने भी कहा कि उसे सिर्फ शर्ट पैंट पहनना और लड़कों की तरह बाल रखना अच्छा लगता है. इसके साथ ही वह स्कूल में भी लड़कों के साथ लड़कों वाले ही खेल खेलना चाहती थी और अगर लड़के उसे लड़का कहकर बुलाते थे, तो उसे काफी अच्छा लगता था.