Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में महीनों से आतंक का माहौल बना हुआ है. यहां के 35 से अधिक गांव आदमखोर भेड़ियों की दहशत में जी रहे हैं. वन विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद 4 भेड़ियों को पकड़ने में सफलता पाई है लेकिन इस डर को पूरी तरह से खत्म करने में अभी वक्त लगेगा. हालांकि, वन विभाग ड्रोन के उपयोग से इनको खोजने की कोशिश कर रहा है.

इन नरभक्षियों के झुंड में एक 3 टांगों वाला लंगड़ा भेड़िया अब भी आजाद घूम रहा है. यह खौफ तब तक बना रहेगा जब तक उस तीन टांगों वाले आदमखोर भेड़िये को पकड़ नहीं लिया जाता. लोग लगातार दहशत में जी रहे हैं और वन विभाग की टीम उसे पकड़ने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. अब वन विभाग ने इन्हें पकड़ने के लिए ड्रोन का उपयोग शुरू किया है.