Gangster Vinod Upadhyay: एनकाउंटर में मारा गया एक लाख का इनामी गैंगस्टर, 35 मुकदमे थे दर्ज

Gangster Vinod Upadhyay: उत्तर प्रदेश पुलिस ने गैंगस्टर विनोद उपाध्याय को मार गिराया है. बीती रात एसटीएफ की बदमाश से मुठभेड़ हो गई. इसमें माफिया व शार्प शूटर विनोद कुमार उपाध्याय गोली लगने से घायल हो गया था, बाद में उसकी मृत्यु हो गई.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Gangster Vinod Upadhyay: गैंगस्टर विनोद कुमार उपाध्याय अयोध्या के महाराजगंज के मया बाजार का रहने वाला था. उसके खिलाफ अलग अलग जिलों में 35 मामले दर्ज थे. बीती रात एसटीएफ की बदमाश से मुठभेड़ हुई जिसमें वो घायल हो गया था. बाद में मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. एसपी सोमेन बर्मा ने इसकी पुष्टि की है. गैंगस्टर विनोद कुमार उपाध्याय पर गोरखपुर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था. वह काफी समय से एसटीएफ के निशाने पर था.

गैंगस्टर विनोद कुमार उपाध्याय पर गोरखपुर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था. विनोद ने अपना संगठित गिरोह बनाकर गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, लखनऊ जिलों में कई सनसनीखेज हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया था. 

35 से ज्यादा मामले दर्ज 

विनोद उपाध्याय पर 35 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे. विनोद उपाध्याय कितना शातिर अपराधी था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसकी पहली हत्या सिर्फ एक थप्पड़ के लिए की गई थी. इसके बाद से वह चर्चा में आ गए. यूपी सरकार द्वारा जारी टॉप-61 माफिया और बदमाशों की सूची में भी वह शामिल था.

2007 में बसपा से मिला टिकट

विनोद उपाध्याय ने 2007 में बसपा के टिकट पर गोरखपुर शहर से विधानसभा चुनाव लड़ा, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली. इसके बाद 2007 में उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल वह गोरखपुर के गुलरिहा थाने में दर्ज मामले में फरार चल रहा था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.

Topics

calender
05 January 2024, 09:32 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो