Ghaziabad Dog Attack: गाजियाबाद में कुत्ते को बेहरमी से पीटा, मुंह पर बरसाए डंडे, कुत्ते को किया अधमरा, आरोपी गिरफ्तार
Ghaziabad Dog Attack: इस पूरी घटना का वीडियो वहां खड़े एक शख्स ने बना लिया जिसके बाद उसने पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी. मौके पर पहुंची थाना कविनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और एक आरोपी को अपनी हिरासत में भी ले लिया.
Ghaziabad Dog Attack: गाजिाबाद में आवारा कुत्तों का इतना खौफ बढ़ गया है कि लोग अब जहां भी कुत्तों को देखते हैं तुरंत ही पहले से ही हमला करने लगते हैं. ऐसा ही मामला सामने आया हैं जहां गाजियाबाद में एक स्ट्रीट पर कुछ लोगों ने पहले तो उसे जाल में पकड़ा, फिर उसके बाद उसकी डंडे में बेरहमी से खूब पीटा. जिसके बाद कुत्ते को अधमरी हालत में छोड़कर भाग गए.
इस पूरी घटना का वीडियो वहां खड़े एक शख्स ने बना लिया जिसके बाद उसने पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी. मौके पर पहुंची थाना कविनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और एक आरोपी को अपनी हिरासत में भी ले लिया. लोगों का कहना है कि वह कुत्ता पागल हो गया है, लेकिन मेडिकल जांच में कुत्ते को रैबीज की पुष्टि नहीं हुई है.
कुत्ते को जाल में बंद कर मुंह पर किए वार
जानकारी के अनुसार, यह मामला गुरुवार देर रात कविनगर थाना क्षेत्र में 'बाग कॉलोनी आरा मशीन' के सामने 'मुरसलीन चिकन शॉप' के पास का बताया जा रहा है. जिसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कैसे बेहरमी से जाल में बंद कुत्ते के मुंह पर डंडे से वार कर रहा है. उसके बराबर में एक और शख्स है जो कुत्ते को मारने के लिए उसे और ज्यादा उकसा रहा है. आस - पास कई लोग हैं लेकिन किसी ने भी इस चीज का विरोध किया.
#Ghaziabad में एक शख्स पर कुत्ते को डंडे से पीट पीट कर अधमरा कर दिया गया, घटना की वीडियो सामने आई है आरोप एक जानवर रूपी इंसान पर है। बेरहमी से पीटते वीडियो सामने आया है, @ghaziabadpolice पुलिस FIR दर्ज कर रही है। इंसान और जानवर सदियों से सामंजस्य से समाज मे रहते आए है। आजकल ये हो… pic.twitter.com/n4UofWQKYs
— Lokesh Rai (@lokeshRlive) September 21, 2023
इस दौरान वहीं का रहने वाला मोहित नामक शख्स ने अपने फोन से इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और इसका विरोध भी किया. साथ ही साथ अपने दोस्त के मोबाइल से पुलिस को जानकारी भी दी. लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंची तब कर आरोपी भाग चुके थे. वहां खड़े एक शख्स का कहना था कि वब कुत्ता पागल हो चुका है और उसने उसे काटा भी था.
कुत्ते को किया अधमरा , हालत नाजुक
पीपल्स फॉर एनमिल (People's for Animals) की अध्यक्ष 'सुरभी रावत' ने कहा कि पीड़ित डॉग की हालत काफी नाजुक है. उसे कविनगर क्षेत्र ते एक प्राइवेट डॉक्टर के यहां पर भर्ती कराया गया है. वह अभी कुछ खा - पी नहीं रहा है, उसकी मेडिकल जांच में इस बात की पुष्टि की गई है कि कुत्ते को रैबीज नहीं था, यानी की वह पागल नहीं था.
इस मामले में सुरभी रावत की तरफ से हीरा नामक व्यकित समेत 3 और अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना कविनगर में FIR दर्ज करवाई है. बता दें कि सुरभी रावत ने इस मामले के बारे में पुलिस कमिश्नर 'अजय मिश्र' से फोन पर बात की है और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस समय एक आरोपी से पूछताछ की जा रही है.