गाजियाबाद: आप भी करते हैं लिफ्ट का इस्तेमाल तो हो जाइए सावधान! नहीं तो घट सकती है ऐसी दुर्खटना
गाजियाबाद: सोमवार को गाज़ियाबाद की गौर होम सोसाइटी में एक चौकाने वाला वाक्या सामने आया। जहां एक लिफ्ट में 9 लोग फंस गए। जिसके बाद वह करीब 15 मिनट तक उसी में फंसे हुए चिल्लाते रहे। सभी लोगों को जैसे - तैसे मैनुअल तरीके से लिफ्ट को खोलकर निकाला गया।
हाइलाइट
- उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट पिछले कई सालों से लंबित है
गाजियाबाद: सोमवार को गाज़ियाबाद की गौर होम सोसाइटी में एक चौकाने वाला वाक्या सामने आया। जहां एक लिफ्ट में 9 लोग फंस गए। जिसके बाद वह करीब 15 मिनट तक उसी में फंसे हुए चिल्लाते रहे। सभी लोगों को जैसे - तैसे मैनुअल तरीके से लिफ्ट को खोलकर निकाला गया।
यह घटना है सोमवार शाम करीब 5 बजे की जहां चलती लिफ्ट में 9 महिला और पुरुष सवार थे। जब लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर से ऊपर की ओर जा जाने लगी तो वह चलती - चलती 5वें और 6वें फ्लोर के बीचों - बीच अचानक से रुक गयी। जिसके बाद लिफ्ट में फंसे लोग घबरा गए और शोर मचाने लगे। शोर सुनकर सिक्योरिटी गार्ड और बाकि रेजिडेंट्स पहुंच गए। इसके बाद लिफ्ट को जैसे - तैसे खोला और उन सभी लोगों को बाहर निकाला।
बढ़ती जा रहीं हैं लिफ्ट से जुड़ी घटनाएं
आरोप यह है कि, सभी सोसाइटी वाले इसके लिए काफी मोटा मेंटेनेंस भरते हैं, इसके बावजूद भी सोसाइटी का कोई अच्छे से रख - रखाव नहीं हो रहा हैऔर ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं। वहीं लिफ्ट से जुड़ी लोगों ने इससे पहले भी शिकायत की है लेकिन कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा और घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं। यह एक बड़ा हादसा होते - होते रह गया है।
लिस्ट एक्ट के लिए नहीं हैं कोई कानून
जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि उत्तर प्रदेश में लिफ्ट और एलिवेटर से जुड़ी व्यवस्था और संचालन को लेकर कोई भी कानून नहीं है। क्योंकि उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट पिछले कई सालों से लंबित किया हुआ है।