'गांजा तो..', अफजल अंसारी ने उठाया सियासी धुंआ, जानें गांजे पर विवाद

Afzal Ansari Controversial Statement: गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने गांजे की बिक्री को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने गांजा के उपयोग को लेकर कहा कि कुंभ और लखनऊ जैसी जगहों पर भी कई प्रमुख लोग इसका सेवन करते हैं. अंसारी का मानना है कि जिस तरह भांग का लाइसेंस मिलता है, उसी तरह गांजा को भी कानूनी मान्यता मिलनी चाहिए. उनके इस बयान से सियासी धुंआ उठने लगा है.

JBT Desk
JBT Desk

Afzal Ansari Controversial Statement: सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि गांजा को कानूनी मान्यता दी जाए. उन्होंने कहा कि अगर गांजा को कानून का दर्जा दे दिया जाए तो बेहतर होगा, लेकिन कानून का मजाक उड़ाना सही नहीं है. लाखों लोग खुलेआम गांजा पीते हैं और धार्मिक आयोजनों में इसे भगवान का प्रसाद या भगवान की बूटी के रूप में ग्रहण करते हैं. अगर इसे भगवान की बूटी माना जाता है, तो यह अवैध क्यों है? अंसारी के इस बयान के बाद अब सियासी पारा चढ़ गया है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो